बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को कौन नहीं जनता होगा आज कल वेब सीरीज का जमाना है सभी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है अब चाहे वो एक कलाकार के तोर पर करे या एक निर्माता के तोर पर इसी के साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा प्रोड्यूसर के तौर पर अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं और वेब सीरीज में अपना हाथ आजमा रही है तो चलिए जानते है क्या है इस ‘पाताल लोक’ की रहस्यमयी दुनिया का राज ।
कुछ अलग अवतार में सामने आया Four More Shots का दूसरा सीजन , ट्रेलर रिलीज
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अगली ऑरिज़नल वेब सीरीज़ पाताल लोक का ऐलान उसके टीजर के साथ किया टीजर देखने में काफी धमाकेदार साबित भी हुआ है । टीजर की शुरुआत एक आवाज से होती है जो कहती है, “शास्त्रों में लिखा है एक ऐसी दुनिया के बारे में, जहां इंसाफ सिर्फ खून बहाकर मिलता है। इंसानियत की भेष में राक्षस छिपता है, हैवानियत खुलकर सांस लेती है और उसके सामने जिंदगी भी घुटने टेक देती है।
source : primevideoin / instagram
धरती के नीचे मौजूद नर्क-सी इस दुनिया को पाताल लोक कहते हैं।” इस आवाज के साथ कुछ सीन भी दिखाए जाते है जो की भारतीय लोकतंत्र के चार स्तंभों को दर्शाते हैं। न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायका और मीडिया। हालांकि, इन चारों स्तंभों को पाताल लोक में बदलते हुए दिखाया गया है। टीजर देखने में लोगो को काफी पसंद आया है साथ ही ये वेब सीरीज 15 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी ।
ये है हॉटस्टार की नई धमाकेदार वेब सीरीज़ ‘स्पेशल ऑप्स’
जानते है कौन कौन है शामिल
‘पाताल लोक’ सीरीज में गुल पनाग, नीरज कोबी और जय अहलावत मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट द्वारा बनाया जा रहा है। ये पहली बार है जब अनुष्का ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपना हाथ आजमा रही हैं। इससे पहले उनके प्रोडक्शन में ‘एनएच17’, ‘फिलौरी’ और ‘परी’ फिल्म बन चुकी हैं साथ ही पाताल लोक का निर्माण ‘उड़ता पंजाब’ के लेखक सुदीप शर्मा कर रहे हैं। देखना ये है की फेन्स को ‘पाताल लोक’ कितनी पसंद आती है ।