कोरेना के चलते सभी अपने अपने घरो में बंद है इसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओ को होने वाली है क्योकि अब वह इस सोच में डुबी हुई है की अब वो पार्लर कैसे जाएगी और अपने पैरों की कोमलता कैसे बरकरार रखेगी पर इस परेशानी को कहिए अलविदा क्योकि आज हम आपको बताने वाले है ऐसे ही कुछ तरीके जिनसे आप घर पर ही आसानी से पेडीक्योर कर पाएगी । साथ ही इन सबमे लगेगा ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ आधे घंटे का वक्त।
कोरोना के चलते अब घर में ही करे आसानी से मैनीक्योर
गुनगुने पानी में डालें पैर
अपने पैरों को कुछ देर गुनगुने पानी में डालकर रखें। इससे पैर नर्म होने के साथ आसानी से साफ हो जाते हैं। ध्यान रहे कि ज़्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। ज़्यादा गर्म पानी आपके पैरों की त्वचा को रूखा बना सकता है। इसके बाद पैरों को साबुन से साफ करें ताकि किसी भी तरह की गंदगी पैरों पर ना रह जाए। इस दौरान पैरों की अंगुलियों को भी साफ करें। पैरों की अंगुलियों में गंदगी एकत्रित हो जाती है। जिसे साफ करना जरुरी होता है। गंदगी साफ करने के बाद पैरों को साफ पानी से धो लें।
नेल ट्रिमिंग
15 मिनट के बाद अपने पैरों को पानी से निकाल कर अच्छे से ड्राई कर लें। अब नेल फाइलर और नेल क्लिपर की मदद से अपने नेल्स को अच्छा सा कोई शेप दें।
व्हाइट हेड्स को दूर करते है ये 5 घरेलू तरीके
पुश क्यूटिकल
एक्सफोलिएशन के बाद क्यूटिकल क्रीम को वाइप ऑफ कर लें और एक क्यूटिकल पुशर की मदद से क्यूटिकल को पीछे की ओर पुश करें। इससे नेल्स को एक राउंड शेप मिलेगी जो उसकी ब्यूटी को और इंटेंसीफाई करेगी। अब अपने नेल्स पर क्यूटिकल क्रीम लगा कर पांवों को फिर से कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें। जब तक क्यूटिकल क्रीम अपना असर दिखाती है आप अपने पैरों को प्यूमिक स्टोन की हेल्प से एक्सफोलिएट कर लें।
प्यूमिक स्टोन
पैरों में से डेड स्किन को साफ करने के लिये आपको प्यूमिक स्टोन की आवश्यकता पडे़गी। प्यूमिक स्टोन को पैरों के ऊपर और एडियों पर रगड़ें और जमी हुई मैल को साफ करें।
मॉइश्चराइज़र लगाएं
आखिर में पैरों को अच्छे से मॉइश्चराइज़र से मसाज करें। रात में फुट क्रीम लगाकर सोने से पैर मुलायम रहते हैं। पैरों की अंगुलियों पर अच्छे से मसाज करें।