62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स शो का आयोजन लॉस एंजेलिस में हुआ। जो की सबसे बड़ा म्यूजिक अवॉर्ड्स शो हैं । जहां कई बड़ी हस्तियो ने शो को चार चांद लगाए पर शो की सारी लाइनलाइट प्रियंका चोपड़ा ले गई । प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ इस अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बनीं । इस दौरान प्रियंका का रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार देखने को मिला । साथ ही प्रियंका ने निक के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं ।
राज शांडिल्य ने भद्दी टिप्पणी के बाद मांगी बोल्ड अभिनेत्री से माफी
प्रियंका का बोल्ड अवतार
डिजाइनर राल्फ एंड रूसो के मुताबिक ये ड्रेस पेओनीज से हैंड पेंट की गई थी. साथ ही इसमें ऑरेंज कलर के फ्रिंज स्लीव्स लगाए गए थे. प्रियंका की ये डीप नेकलाइन ड्रेस उनकी कमर तक थी, जिसकी वजह से प्रियंका का बोल्ड लुक उभर कर आ रहा था साथ ही कुछ लोगों ने इस ड्रेस के डिजाइन को हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की सेक्सी ग्रीन ड्रेस से भी जोड़ा. जेनिफर ने बोल्ड ग्रीन कलर की ड्रेस को पहनकर रैंप वॉक किया था जिसके बाद इस ड्रेस के चर्चे हर तरफ हुए थे ।
source : priyankachopra / instagram
निक हुए नॉमिनेशन में शमिल
निक को उनके भाईयों केविन और जो जोनस के साथ गाए गाने ‘सकर’ के लिए बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉरमेंस केटेगरी में नॉमिनेशन मिला लेकिन निक अवॉर्ड पाने से चूक गए। इसके अलावा जोनस ब्रदर्स ‘व्हाट ए मैन गोट्टा डू’ और ‘फाइव मोर मिनट्स’ जैसे गानों पर परफॉर्म किया
बड़े पर्दे पर ड्रीम गर्ल का कमबैक
source : priyankachopra / instagram
भारतीय फैंस है इस लुक से बेहद नाराज
प्रियंका चोपड़ा की कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है। पर भारतीय फैंस प्रियंका के इस लुक को लेकर बेहद नाराज हैं । सभी उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठा रहे हैं । यूजर्स का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में जाने के बाद अपना फैशन सेंस खो बैठी हैं । भारत का नाम मत खराब करो । आपको नहीं लगता ऐसी ड्रेस पहनकर आप भारतीय महिलाओं का अपमान कर रही हैं। वहीं , कुछ यूजर्स ने उन्हें इस तरह की ड्रेस न पहनने की सलाह दी है ।
Priyanka Chopra and Nick Jonas are pitching for a reality show on Bravo. Nick’s family and Priyanka’s family will also be part of the show. #Markmywords.
— Drama@ueen (@Bolly_drama) February 17, 2019
source : priyankachopra / instagram
जल्द ही रूसो ब्रदर्स के प्रोजक्ट में नजर आने वाली है प्रियंका
बात करें उनके काम की तो वह जल्द ही एवेंजर्स एंडगेम फेम रूसो ब्रदर्स के प्रोजक्ट सिटडिल में नजर आने वाली हैं। शादी के बाद प्रियंका स्काई इज पिंक में नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं। इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर लीड रोल में थे। प्रियंका ने हाल ही में ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्म की शूटिंग खत्म की है।
source : priyankachopra / instagram