अगर हम बात करे ऐसी अभिनेत्री की जिसका फिल्मी सफर जादुई सफर से कम नहीं है, तो वह प्रियंका चोपड़ा हैं। इस हसीना ने फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपना रास्ता बनाया और आखिरकार वह बॉलीवुड से हॉलीवुड पहुंची और अपनी एक अलग नई पहचान बनाई। अब इसी पहचान को प्रियंका चोपड़ा ने काग़ज के पन्नो में उतारा है। यह एक ऐसी यात्रा है जिसके बारे में हर कोई अधिक से अधिक जानना चाहता है। इसी के साथ बॉलीवुड में काफी नाम कमा चुकी प्रियंका चोपड़ा जो की अब प्रियंका चोपड़ा जोनास बन चुकी है काफी समय से हॉलीवुड में ही अपना जलवा बिखेर रही है। आपको बता दे प्रियंका चोपड़ा की लास्ट बॉलीवुड फिल्म अभी कुछ समय पहले आई द स्काई इज़ पिंक थी जिसमे फरहान अख्तर उनके पार्टनर थे। हाल ही में अपने उन प्रशंसकों को खुशखबरी दे दी है जो उनकी लाने वाली बुक #Unfinished… का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे।
8 बेस्ट बुक्स जो देती है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की अपनी बातें
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को इस बारे में बताया है। साथ ही अपनी किताब के कवर पेज की एक फोटो सभी के साथ शेयर करते हुए लिखा ” पहली बार कागज पर छपे इन शब्दों को देखना इतना खूबसूरत एहसास है” यह लिख कर उन्होंने अपने ट्वीट को एक सस्पेन्स #coming soon के साथ खत्म करा। यह तस्वीर, जो एक किताब के एक अधूरे कवर की तरह लगती है। इसी के साथ आपको बता दे की प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जीवनी को बहुत ही अनोखा नाम दिया है जो की है #Unfinished… यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी।
ये 8 किताबें करती है आपको खाना बनाने के लिए प्रेरित
पेंगुइन पब्लिकेशन दुवारा प्रकाशित होगी #Unfinished
भारत के साथ साथ विदेशो में भी है इन 8 भारतीय हसीनाओ की ख़ूबसूरती के दीवाने
प्रियंका ने अपने ट्वीट में पेंगुइन रैंडम हाउस को टैग किया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने पेंगुइन पब्लिकेशन से अपनी पुस्तक प्रकाशित की है या की जाएगी । प्रियंका से पहले पेंगुइन पब्लिकेशन द्वारा कई अन्य कलाकारों की किताबें भी प्रकाशित की जा चुकी हैं। इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वह अपनी किताब के प्रकाशन को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं साथ ही आपको ये भी बता दे की न केवल उनके प्रशंसक पुस्तक को लेकर उत्साहित हैं, बल्कि हॉलीवुड से बॉलीवुड तक के प्रियंका के सभी दोस्त और जानने वाले भी पुस्तक पढ़ने के लिए उत्सुक हैं।
Unfinished is finished! Just about sent in the final manuscript! Wheee! Cannot wait to share it with you all. Every word in my memoir comes from a place of introspection and reflection into my life. #ComingSoon #unfinished
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 11, 2020
बॉलीवुड की ये हसीनाएं ले चुकी है स्किन-लाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा