देश के साथ साथ अब बॉलीवुड में भी जमकर घमासान देखा जा रहा हैं। ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने स्वारा भास्कर पर भद्दी टिप्पणी करते हुए उनको सस्ती चीज कहा इतना सुनने के बाद बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री स्वारा भी कहा चुप रहने वाली थी उन्होंने राज शांडिल्य को उन्ही के तरीके से जवाब दिया जिसके बाद राज ने स्वारा भास्कर से सोशल मीडिया पर ही माफी मांगी।
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई अनन्या पांडे
क्या है पूरा मामला
हाल ही में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की स्वारा ने आलोचना की और कहा ये सब जो हो रहा हैं वो सविधान के खिलाफ हैं मेरे माता पिता उस यूनिवर्सिटी में रहते है जिसके बाद राज ने फेसबुक पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को बिकने वाली सस्ती चीज कहकर संबोधित किया और उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि- ‘सस्ती चीजों पर ध्यान न दें, स्वरा भास्कर से महंगा तो दैनिक भास्कर बिकता है।
अगली बार role offer करने और आपकी फ़िल्म के trailer को share करने की request वाले messages भेजने के पहले आप भी ‘सस्ती हरकतों’ के बारे में थोड़ा सोच लेना! 🙂 Good luck @writerraj sir! 🙂 🙂 pic.twitter.com/t3KPugshfA
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 7, 2020
source : swarabhasker / twitter
स्वारा भी कहा चुप रहती उन्होंने राज को जवाब देते हुए लिखा : अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मेसेज भेजने के पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना! गुड लक सर , जिसके बाद राज शांडिल्य ने सफाई देते हुए कहा स्वारा आप मेरी बात को गलत तरीके से लेकर जा रही हैं पर फिर भी अगर आपको बुरा लगा हो तो माफी ।
सोशल मीडिया पर छा रही है पंजाब की कटरीना कैफ
CAA को लेकर भी विवाद
स्वारा CAA को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं उनका कहना है की वो CAA के साथ नही है और जिस तरह से CAA को लेकर पुरे देश में अशांति हैं ये बात सरकार को समझनी चहिए हम हिंदुस्तान में जिन्ना प्रेमियों को सफल नहीं होने देंगे…हम धर्म और नागरिकता के रिश्ते को कुबूल नहीं करते हैं…मैं भारत के संविधान के साथ हूं।
Dear NRIs, you live in countries that have given you citizenship and equal rights as minorities.. Don’t cheer while the Indian govt. attempts to make minorities in India vulnerable to the vagaries of bureaucracy.. join us in opposing CAA NRC NPR. #NRIsAgainstCAA_NRC_NPR https://t.co/efGzQjUVDy
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 9, 2020
source : swarabhasker / twitter
कुछ और विवाद
पद्मावत’ को लेकर स्वारा ने कुछ ऐसा बयान दिया जिसके बाद उनको माफी मांगनी पड़ी स्वारा कहती हैं की पद्मावत’ देखने के बाद उनको ऐसा लगता है कि फिल्म में हर महिला एक योनि है जिसको सब पाना चाहते हैं मैने जो सोचा था ये फिल्म वैसी नही हैं।
I loved the performances by all the actors in #Padmaavat – The film is seductive in its grandeur, scale, beauty, power of its actors’s performances, music, design, vision… and therein lies the problem! Some thoughts.. sorry abt the length ???https://t.co/0hYnvlAvAD
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 27, 2018
source : swarabhasker / twitter
मास्टरबेशन वाले सीन पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर
वीरे दी वेडिंग’ में एक सीन है जिसमें स्वरा भास्कर मास्टरबेशन करती नजर आती हैं। इस सीन को लेकर स्वरा को खूब ट्रोल किया गया था। जिसके बाद स्वरा ने ट्रोलिंग का करारा जवाब देते हुए लिखा था- ऐसा लगता है कि आईटी सेल ने टिकटें स्पॉन्सर कर दी हैं, या फिर ट्वीट्स को तो पक्का पर इन सब से मुझे कोई फर्क नही पड़ता।