“हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” सावन के महीने में हर जगह यही सुनाई देता है। साथ ही भोले शंकर की लोग अलग-अलग तरह से पूजा करते हैं और अलग-अलग कामनाओं के साथ पूजा करते हैं। वैसे यहाँ हम आज जानेंगे कि सावन के महीने में देंखें किन-किन राशियों पर महादेव रहेंगे खास मेहरबान। वैसे तो भगवान् अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते लेकिन फिर भी राशि के अनुसार कभी—कभी भगवान् की पूजा विशेष फलदायी होती है। यहाँ भी महादेव की प्रसन्नता का सम्बन्ध कुछ राशियों से ही है तो देखते हैं आखिर किस राशि पर महादेव सावन में प्रसन्न होंगे।
कार्ड्स से जानिए जुलाई किन राशियों के लिए लेकर आया है ट्विस्ट
सावन के महीने में देंखें किन-किन राशियों पर महादेव रहेंगे खास मेहरबान:
मेष राशि:
मेष राशि के लिए इस वर्ष के सावन के सोमवार बहुत अहम् और विशेष फलदायी हैं। अगर मेष राशि वाले भगवान् शिव की पूजा इस वर्ष पूरे विधि विधान से करते हैं तो उनकी हर मनोकामना पूरी होगी और भगवान् शिव की कृपा बनी रहेगी। इसलिए मेष राशि वाले भगवान् शिव की पूजा पूरा मन लगाकर करें।
वृष राशि:
ग्रह और नक्षत्र साल में कई बार परिवर्तित होते हैं वैसे ही होता है सावन के महीने में जब भगवान् शंकर की विशेष पूजा का समय और माह होता है। तो इस वर्ष भगवान् शंकर वृष राशि पर प्रसन्न होने वाले हैं इसलिए वृष राशि वाले भगवान् शकर की पूजा पूरे मन से करें और उनकी पसंद की वस्तुओं और पुष्प के साथ करें।
वास्तु टिप्स : भूल कर भी न ले किसी से ये चीजें, बढ़ सकती हैं आपकी परेशानी
कर्क राशि:
इस वर्ष कर्क राशि पर भी भगवान् शंकर की कृपा बरसने वाली है इसलिए कर्क राशि वाले लोग सावन के महीने में भगवान् शिव को प्रसन्न करें और जो भी कामना हो उसे भगवान् शिव के सामने रखें। ऐसा करने से भगवान् शिव आपकी कामना सुनेंगे और पूरी भी करेंगे। इस वर्ष सावन के महीने में भगवान् शिव को पुष्प माला के साथ खुश करने का प्रयास करें।
कुम्भ राशि:
वैसे तो कुम्भ राशि वालों को भगवान् शिव की पूजा बताई जाती है लेकिन इस वर्ष सावन में की गई भगवान् शिव की पूजा से जो फल मिलेगा वह आश्चर्यजनक होगा। इसलिए कुम्भ राशि वाले भगवान् शिव की पूजा करें और भगवान् शिव को प्रसन्न करें।
फेंगशुई टिप्स: घर में इन चीजों को रखने से जाग सकता है आपका भाग्य
मीन राशि:
मीन राशि वालों को भगवान् शिव की पूजा कम बताई जाती है लेकिन इस वर्ष अगर सावन के महीने में मीन राशि वाले व्यक्ति भगवान् शिव की पूजा करेंगे तो भगवान् शिव मीन राशि वालों की मनोकामना को पूर्ण करेंगे। मीन राशि वाले इस वर्ष भगवान् शिव को प्रसन करें भगवान् शिव आपको खाली हाथ नहीं लौटने देंगे।
वास्तु टिप्स : कैसे करे घर की नेगेटिव एनर्जी को चुटकी में दूर
ये पाँच राशियों के लिए भगवान् शिव ने इस वर्ष अपनी कृपा के पट खोल रखें। तो आप सभी भगवान् शिव की पूजा अर्चना कीजिये। वैसे तो सभी के लिए भगवान् शिव की कृपा है तो सभी लोग सावन में भगवान् शिव की पूजा कर सकते हैं लेकिन इन बताई गई राशियों पर भगवान् शिव की विशेष कृपा रहेगी। कन्या राशि के लिए भगवान् शिव की पूजा बहुत चमत्कारिक होती है तो कन्या राशि वाले तो पूरे वर्ष ही भगवान् शिव की पूजा कर सकते हैं।