हम सभी ने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी की भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकता इसलिए मां को बनाया और कही न कही ये सच भी ह। हम सभी की लाइफ में मां एक अहम अंग है जो हमे अधूरे से पूरा करती है ये एक ऐसी महिला है जो दिन रात अपने बच्चो और अपने परिवार के बारे में सोच कर उनकी खुशी के बारे में सोचकर अपना पूरा जीवन निकाल देती है। ज्यादा मुश्किल तब होता है जब वह सिंगल पैरेंट हो क्योकि सारी जिम्मेदारी उनपर ही होती है अपने बच्चो को एक अच्छा जीवन देना , किसी चीज की कोई कमी न होने देना आदि। आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड की कुछ इन्स्पिरिंग सेलिब्रिटी सिंगल मॉम्स के बारे में जिन्होंने न सिर्फ अपने बच्चो को एक अच्छी लाइफ दी बल्कि सभी महिलाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बन गई तो चलिए जानते है इनके बारे में…
ब्यूटी सीक्रेट : सोशल मीडिया पर छाया मलाइका अरोड़ा का होममेड बॉडी स्क्रब सीक्रेट
नीना गुप्ता
सबसे पहले बात करेंगे 61 वर्षीय अभिनेत्री नीना गुप्ता की जो की डिजाइनर मसाबा गुप्ता की मां हैं और। नीना गुप्ता ने अपने पूरे करियर में एक दर्जन से अधिक फिल्में और टीवी शो किए हैं। अब उनके जीवन को उनके नवीनतम शो, ‘मसाबा मसाबा’ जो की नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के द्वारा भी प्रलेखित किया जा रहा है। मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और वि.रिचर्ड्स की बेटी है। नीना गुप्ता ने अपने दम पर एक सिंगल मां होने के बाद भी अपनी बेटी को एक अच्छी शिक्षा की और आज मसाबा का नाम बड़े डिजाइनर में लिया जाता है।
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की जानी – मानी अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। सुष्मिता ने बिना शादी के ही 2 लड़कियों को गोद लिया है और अब वो उनका पालन पोषण करती है। सुष्मिता ने पहली बेटी को 2000 में और 2010 में दूसरी लड़की को गोद लिया। हालाँकि वह वर्तमान में फिटनेस प्रशिक्षक रोमन शॉल को डेट कर रही है।
प्रेग्नेंसी में रखे अपना इम्यून सिस्टम मजबूत
रवीना टंडन
इस अभिनेत्री को ऐसा कोई नहीं होगा जो नहीं जानता होगा ये बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। बात अगर सिंगल मदर्स की हो रही हो तो रवीना का नाम कैसे भूल सकते है रवीना टंडन ने महज 19 साल की उम्र में दो बेबी गर्ल गोद ली थीं। 1995 में गोद ली इन दोनों बच्चियों के नाम हैं पूजा और छाया। दोनों को रवीना ने जब गोद लिया था तो एक 11 साल की थी और दूसरी 8 साल की। आज रवीना बडी़ बेटी के बच्चों की नानी भी बन गई हैं। बाद में रवीना ने 2004 में डिस्ट्रीब्यूटर अनिल ठडानी से शादी कर ली और अब उनके दो बच्चे राशा और रनबीर हैं।
स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए अपनाएं घरेलु टिप्स
अमृता सिंह
अपने दशक की जानी मानी अभिनेत्री अमृता ने बॉलीवुड के नवाब सैफ ने 1991 में शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने दोनों बच्चो को जन्म दिया जिनका नाम है सारा और इब्राहिम अली खान इन दोनों की परवरिश अमृता ने सैफ से 2004 में तलाक लेने के बाद अकेले ही की। तलाक के बाद भी अमृता नहीं टूटी और उन्होंने अपने दोनों बच्चो को अकेले संभालने के साथ अमृता ने अपना करियर पर भी ध्यान दिया।
करिश्मा कपूर
कपूर खानदान की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी सिंगल मदर है। करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से शादी के दस साल बाद तलाक के लिए फाइल किया जिसके बाद करिश्मा और संजय ने अफिशियली साल 2016 में एक दूसरे से अलग हुए। करिश्मा को अपनी बेटी रमाइरा कपूर और बेटे किआन राज कपूर को अकेले ही बडा़ कर रही है।
एक नजर इनपर भी : हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां