महिलाओ को अपने बालो से काफी प्यार होता है साथ ही वो उनकी केयर में कोई कमी नहीं रहने देती जिसके लिए वो ब्यूटी पार्लर में काफी पैसे खर्च करके आती है। उनकी इच्छा भी होती है की उनके बाल भी स्टार्स की तरह स्ट्रेट और सुंदर लगे अगर आप भी ऐसा कुछ चाहती है । तो आप बिना पार्लर जाए और बिना पैसे खर्च करे घर पर ही अपने बालो को स्ट्रेट कर सकती है चलिए बताते है कैसे ।
छोटे बालो के लिए ये है बेस्ट हेयरस्टाइल
मुल्तानी मिट्टी :
मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से बाल शाइनी बनते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए एक कप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, दो बड़े चम्मच चावल का आटा और एक अंडे का पीला भाग अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को 1 घंटे के लिए बालों में लगा कर सूखने दें। जब मिश्रण सूखने लगे तो बालों को गुनगुने पानी से धो लें। आप यह तरीका सप्ताह में एक बार अपना सकती हैं। जो आपको बालो को स्ट्रेट करने में मदद करेगा ।
बीयर है कमाल :
जौ से बनी बीयर में प्रचुर मात्रा में विटामिन-बी होता है। यह विटामिन बाल और स्कैल्प को पोषण देता है। जबकि इसमें मौजूद माल्टोज और ग्लूकोज बालों को मजबूत बनाते हैं। बालों को सबसे पहले किसी अच्छे बेबी शैंपू से धो लें और उसके बाद बालों को बीयर से धो लें। बालों को कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। एक घंटे बाद बालों को फिर से धोएं और कंडीशनर लगाएं। सप्ताह में एक बार यह तरीका जरूर अपनाएं।
जाने प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत बालो का राज , सोशल मीडिया पर करा ब्यूटी सीक्रेट शेयर
अंडा और ऑलिव ऑयल :
अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है, जो आपके बालों को पोषण देने के साथ उन्हें चिकना करने में भी मदद करता है। जबकि जैतून का तेल एक उत्कृष्ट हेयर कंडीशनर है। नीचे जान सकते हैं, इसे इस्तेमाल करने का तरीका। एक कटोरी में दो अंडे और तीन चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। एक घंटे तक इसे लगा रहने दें और उसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। ये तरीका आपको हफ्ते में एक बार ही करना है ।
एलोवेरा और नारियल तेल :
एलोवेरा आपके बालों के लिए जड़ी -बूटी की तरह काम करता है। इसमें मौजूद एंजाइम बालों को स्वस्थ, मुलायम बनाने के साथ इन्हें प्राकृतिक रूप से सीधा करने में भी मदद करते हैं। इसके लिए आपको नारियल तेल और एलोवेरा जेल लें। दोनों को मिलाकर बालों में लगाएं। 40 मिनट के लिए इसे लगा रहने के बाद इसे धो लें। ये तरीका आपको हफ्ते में एक बार ही करना है ।
दूध और शहद :
दूध और शहद न सिर्फ बालों को स्ट्रेट करने का काम करते हैं, बल्कि उन्हें जरूरी पोषण भी प्रदान करते हैं। इसके लिए दूध और शहद को बराबर मात्रा मेें मिलाएं। अब इसे बालों की जड़ से लेकर टिप तक लगाएं। कुछ देर रखने के बाद बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें ।