सर्दियों का मौसम आते ही सबके जैकेट और स्वेटर बाहर निकल आते हैं। और आज हम यहाँ बात करने वाले हैं स्टाइलिश जैकेट के बारे में जो आपको गर्म रखने में मदद करेगी। वैसे तो लड़कियों की अलमारी जब तक हर प्रकार के कपड़ों से भरी हुई न हो तब तक उनको मज़ा नहीं आता तो आज हम यहाँ कुछ स्टाइलिश जैकेट के बारे में जानने वाले हैं।
जानें 2020 के कौन से फैशन ट्रेंड रहेंगे हमेशा यादगार
- पैराशूट जैकेट
- लेदर जैकेट
- फोम जैकेट
- कॉटन जैकेट
- बूलन जैकेट
पैराशूट जैकेट:
पैराशूट जैकेट सर्दियों के लिए सबसे उम्दा होती हैं और इसमें एक फायदा और है कि इसमें ठंडी हवा का अहसास नहीं होता। पैराशूट जैकेट कई प्रकार की आती है जिसमें एक विंड शीटर होती है और एक जिसमें ऊपर से पैराशूट का कपड़ा होता है और अन्दर से सॉफ्ट होती हैं। इनमें ठण्ड काफी हद तक बचाई जा सकती है ठन्डे इलाकों में ये जैकेट अधिकतर चलती है।
टीनेजर्स लड़कियों के लिए है ये बेस्ट 11 फैशन टिप्स
लेदर जैकेट:
लेदर के बारे में तो सब ही जानते हैं। और ये जैकेट काफी महँगी होती है इसका कारण है कि असली चमड़ा बहुत अधिक गर्म होता है और इसमें सर्दी लगने का सवाल ही नहीं उठता। इसमें भी आपको कई प्रकार की जैकेट मिल जाएँगी। जो देखने में बहुत स्टाइलिश होती है साथ ही साथ गर्म भी होती हैं।
एक नजर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और उनके एक्सपेंसिव बैग्स पर
फोम जैकेट:
फोम जैकेट में पैराशूट कपड़े के साथ फोम का प्रयोग किया जाता है। फोम काफी गर्म होता है और पैराशूट का कपडा भी काफी गर्म होता है। इनकी कई प्रकार बाजार में उपलब्ध हैं। फोम जैकेट बाजार में आसानी से मिल जाते हैं जो देखने में काफी उम्दा है।
2020 की स्टाइलिश आइकॉन जिन्होंने बदल दिया फैशन ट्रेंड
कॉटन जैकेट:
कॉटन जैकेट में अधिकतर लॉन्ग जैकेट देखने को मिलते हैं। जो साडी, सूट सभी के साथ काफी उम्दा लगती हैं। जीन्स पर भी ये काफी जंचती है। कॉटन जैकेट में भी कई विकल्प आपको देखने के लिए मिल जायेंगे। और ये देखने में बहुत स्टाइलिश लगते हैं।
वूलन जैकेट:
वूलन जैकेट तो कई प्रकार से बाजार में उपलब्ध होती हैं और साथ ही देखने में ये काफी सुन्दर होती है। ये आप ट्रेडिशनल एवं वेस्टर्न किसी के भी साथ पहन सकते हैं। वूलन जैकेट अन्य जैकेट की तुलना में काफी सुविधाजनक भी होती हैं।
गौहर खान ने पहना अपने प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे खूबसूरत लहंगा
तो यहाँ हमने जाना स्टाइलिश जैकेट के बारे जो काफी सुन्दर लगते हैं और आसानी से पहने जा सकते हैं। ये जैकेट आसानी से बाजार में उपलब्ध होते हैं और आप चाहें तो ब्रांड के साथ भी जा सकते हैं।