अनीता हसनंदानी (Anita Hassnandani)
अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली वैंप्स में से एक हैं जितना लोग इनकी एक्टिंग को पसंद करते है उससे कई ज्यादा वो उनके खूबसूरती के दीवाने है और इनके बेमिसाल स्टाइल के तो क्या कहने । ऑनस्क्रीन जहा इनकी खूबसूरत साड़ियां और सेक्सी ब्लाउज़, लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन गए हैं, वहीं ऑफस्क्रीन इनकी कैज़ुअल ड्रेसेज़ ने लोगों का दिल जीत रखा है। अनीता की स्टाइल की खासियत है कि ये कभी भी ओवर द टॉप नहीं होती हैं।
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) September 11, 2020
source : anitahassanandani / twitter
भारत की टॉप 10 फीमेल फैशन आइकॉन
हिना खान (Hina Khan)
हिना ने भले ही फिल्मों में अपना डेब्यू कर लिया हो, मगर इन्होंने छोटे पर्दे को पूरी तरह से अलविदा नहीं कहा है। छोटे पर्दे पर अपने डेब्यू से लेकर अब तक हिना के स्टाइल में काफी बदलाव देखने को मिला है जो बहुत ही ज़बरदस्त रहा है। स्मार्ट कैज़ुअल्स से लेकर देसी फ्यूज़न तक, इनके वॉर्डरोब में बहुत ज़्यादा वरायटी है जिसकी पहली झलक बिग बॉस हाउज़ में देखने को मिली थी।
कर्ली बाल निखारते है आपकी खूबसूरती इसीलिए ये हसीनाएं भी करती हैं इन्हें फ्लॉन्ट
source : realhinakhan / instagram
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)
करिश्मा तन्ना की पर्सनैलिटी ही नहीं बल्कि उनका स्टाइल सेंस भी किसी सुपरमॉडल से कम नहीं है। सास-बहू सीरियल्स का हिस्सा होने के बावजूद करिश्मा का स्टाइल बहुत ही उम्दा है। करिश्मा अपने स्टाइल को लेकर बहुत ही वर्सटाइल हैं। बिकिनी से लेकर साड़ी तक ये हर तरह के आउटफिट्स पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर लेती हैं। करिश्मा तन्ना देखने में भी काफी खूबसूरत है जो बॉलीवुड की हसीनाओ को भी मात दे सकती है ।
source : karishmatanna / instagram
90’s का बॉलीवुड : कैसा था 90’s की फिल्मो में आईलाइनर का अंदाज
जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)
जेनिफर के स्टाइल को क्लासी और ट्रेंडी कहना उसे डिफाइन करने का सबसे सही तरीका है। जेनिफर के लुक्स हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड्स के हिसाब से ही होते हैं। ये उन चंद एक्ट्रेसेज़ में से हैं जिनका ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही स्टाइल लाजवाब है। जेनिफर ज़्यादा तामझाम वाले आउटफिट्स कैरी नहीं करती हैं बल्कि इनका ध्यान इन्हें स्मार्ट और क्लासिक बनाने पर होता है।
source : jenniferwinget1 / instagram
क्रिस्टल डिसूज़ा (Krystle D’souza)
क्रिस्टल को छोटे प्रदे की ग्लैम डॉल कहना गलत नहीं होगा। इनके वॉर्डरोब से लेकर इनके मेकअप तक में ग्लैमर कूट-कूट कर भरा है। क्रिस्टल के वॉर्डरोब में स्मार्ट कैज़ुअल्स और सेक्सी ड्रेसेज़ की ज़्यादा तादाद है। क्रिस्टल के देसी वेयर भी बेहद सेक्सी होते हैं। क्रिस्टल का स्टाइल गेम शायद ही कभी ऑफ ट्रैक रहा हो। टीवी जगत में काफी नाम कमा चुकी क्रिस्टल डिसूज़ा अब फिल्मो में आने का सोच रही है उनके फैंस उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब है।
source : krystledsouza / instagram
एक नजर टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन पर
सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)
सुरभि ज्योति के स्टाइल से आपको मिलेंगी बहुत ही गर्ल-नेक्स्ट-डोर वाइब्स। इनका स्टाइल सिंपल और ट्रेंडी का परफेक्ट बैलेंस है। इनके ऑनस्क्रीन लुक्स काफी हद तक इनके रियल-लाइफ की रिफ्लेक्शन हैं – सिंपल, रिलैक्स्ड और फैशनेबल। ज़रूरत पड़ने पर वो बिंदास होकर अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं।
source : surbhijyoti / instagram
फैशन इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुकी है ये टॉप 10 फ़ेमस इंडियन फीमेल फैशन ब्लोग्गर्स
निया शर्मा (Nia Sharma)
निया शर्मा के स्टाइल को डिफाइन करने के लिए सबसे अच्छा शब्द है बोल्ड और फियरलेस क्योंकि वो किसी भी तरह के आउटफिट्स या नए स्टाइल्स ट्राय करने से डरती नहीं हैं। अपनी बोल्ड आउटफिट चॉइसेज़ के लिए निया कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं लेकिन वो इन बातों की कभी भी परवाह नहीं करती हैं। थाई-हाई स्लिट्स हों या सुपर-डीप नेकलाइन्स, निया हर तरह के रिस्की आउटफिट्स पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। जो की उनकी सबसे अच्छी बात है।
source : niasharma / instagram