हम बात करने वाले है उन TV एक्ट्रेसेज़ की जिन्होंने बहुत ही कम समय में टीवी की दुनिया में तो नाम कमाया ही है साथ ही अब ये एक्ट्रेसेज़ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री यानि कि पॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन गई है। इन्होने ये साबित कर दिया है की एक्टिंग का शौक रखने वाली हर लड़की का सपना खुद को बड़े पर्दे पर देखने का होता है। जरुरी नहीं ये सपना बॉलीवुड या हॉलीवुड में काम करके ही पूरा हो सपने रीजनल सिनेमा में अपनी पहचान बनाकर भी पुरे किये जा सकते हैं। तो बिना किसी देरी के शुरू करते है और जानते है कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल..
एक नजर इन 7 स्टाइलिश TV एक्ट्रेसेज़ पर जिनकी है दुनिया दीवानी
सरगुन मेहता (Sargun Mehta)
सरगुन मेहता का जन्म 6 सितंबर 1988 में हुआ। सरगुन एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और टेलीविजन होस्ट हैं। ग्रेजुएशन के बाद उन्हें हिंदी टीवी शो में काम करने का मौका मिला कई सरे शो करने के बाद आखिरकार सरगुन ने में पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा आपको बता दे की अब तक सरगुन ने पंजाबी सिनेमा में उनके काम के लिए उन्हें तीन पीटीसी पंजाबी फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार पंजाबी मिले हैं।
Source: instagram.com/sargunmehta
मेहता ने 2015 की पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘अंग्रेज़’ के साथ अपनी फीचर फिल्म की शुरुआत की; और वो फिल्म सबसे बड़ी कमाई वाली पंजाबी फिल्म के रूप में उभरी। उन्होंने फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का PTC पंजाबी फिल्म पुरस्कार जीता। तब से मेहता ने लव पंजाब (2016) और लाहौरी (2017) सहित अन्य सफल पंजाबी फिल्मों में काम किया और आज वो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। 4 सालों में सरगुन ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है।
रिया चक्रवर्ती के सपॉर्ट में सामने आई बॉलिवुड की ये ऐक्ट्रेसेस
पारुल गुलाटी (Parul Gulati)
पारुल गुलाटी का जन्म 6 अगस्त, 1994 में हुआ। पारुल एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। वह एक प्रशिक्षित अभिनेता हैं, जिन्होंने रॉयल अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट (RADA), लंदन में अध्ययन किया है।
फिल्मों में अभिनय के अलावा, गुलाटी ने कई ब्रांडों और उत्पादों का समर्थन किया है और निशीर के नाम से हेयर एक्सटेंशन की अपनी लाइन है। पारुल ने 2013 में फिल्म ‘बुर्राह’ से अपना डेब्यू किया था। मगर उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो ये प्यार ना होगा कम से हुई थी। पारुल की खासियत ये है कि पंजाबी फिल्मों में काम मिलने के बाद भी उन्होंने टीवी शोज़ करने नहीं छोड़े और साथ ही वो वेब शोज़ भी करती रहीं।
Source: instagram.com/parulgulati
एक नजर इन 6 अभिनेत्रियों की तरह दिखने वाली हसीनाओ पर, जिन्होंने कर दिया है सभी को कन्फ्यूज़
नीरू बाजवा (Neeru Bajwa)
नीरू बाजवा का जन्म 26 अगस्त 1980 में हुआ। ये एक भारतीय अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता हैं जो पंजाबी सिनेमा से जुड़ी हैं और एक बड़ा नाम है । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में देव आनंद की बॉलीवुड फिल्म मेन सोलह बरस की से की और फिर भारतीय सोप ओपेरा और पंजाबी फिल्मों में काम करने लगीं। नीरू पंजाबी के साथ-साथ कुछ हिंदी फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में दिखाई दी हैं।
टीवी तड़का : एक नजर 5 साल से भी ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टेलीविजन शो पर
बाजवा ने 2015 में हैरी जौंधा से शादी की। अगस्त 2015 में इस दंपति का पहला बच्चा हुआ । 2020 में, बाजवा ने दोनों लड़कियों को जन्म दिया। नीरू ने 2004 में पंजाबी फिल्मों में कदम रखा ‘असा नू मान वतना दा’ से और तब से लेकर अभी तक वो 2 दर्जन से ज़्यादा पंजाबी फिल्में कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ नीरू अब डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी उतर चुकी हैं।
Source: instagram.com/neerubajwa
टीवी जगत : अपने स्किन कलर से ज्यादा अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है ये अभिनेत्रियां
कुलराज रंधावा (Kulraj Randhawa)
कुलराज कौर रंधावा का जन्म 16 मई 1983 कुलराज एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्हें लोकप्रिय टीवी श्रृंखला करीना करीना में “करीना” के रूप में जाना जाता है।कुलराज रंधावा आज पंजाबी फिल्मों की सबसे जानी-मानी एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। 2006 में कुलराज को अपनी पहली फिल्म का ऑफर मिल गया और उसके बाद से वो कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इतना ही नहीं कुलराज ने यमला पगला दीवाना समेत कई हिंदी फिल्में भी की हैं।
Source: instagram.com/kulrajrandhawa
सुरवीन चावला (Surveen Chawla )
सुरवीन चावला एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और नर्तकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सोप ओपेरा के साथ की थी। वह कई अन्य फिल्मों के साथ-साथ हेट स्टोरी 2 (2014), Ugly (2013), Parched (2015) आदि फिल्मों और धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। 2018 में, वह वेब श्रृंखला हक से में देखी गई थी। पंजाबी फिल्मों में काम शुरू करने से पहले सुरवीन कई साउथ की फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं।
Source: instagram.com/surveenchawla
लवी सासन (Lovey Sassan)
2021 में इन सितारों के घर बज सकती है शादी की शहनाई
लवलीन कौर सासन को लवी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री के रूप में भी जाना जाता है । भारतीय सोप ओपेरा में काम कर रही है। उन्हें मुख्य रूप से स्टार प्लस के शो साथ निभाना साथिया में परिधि मोदी की भूमिका के लिए पहचाना जाता है। लवी सासन या लवलीन कौर सासन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक उभरता चेहरा हैं। उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की लेकिन इससे पहले लवी छोटे पर्दे का एक जाना-माना चेहरा थीं।
इन दिनों क्या कर रहे है BIG BOSS 13 ये एक्स कंटेस्टेन्ट्स