गर्मियों का मौसम आ ही गया है ऐसे में जरुरी है की आप भी सर्दियों के कपड़ो को अलविदा करके अपने वार्डरोब को अपडेट कर ले साथ ही गर्मियों के फैशन को भी बरक़रार रखे तो आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स जिनकी मदद से आप आरामदायक कपड़ों के साथ फैशनेबल भी लगेगी तो आइए जानते है।
ग्रैमी अवॉर्ड शो में कुछ अलग अवतार में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
काले रंग के कपड़े पहनने की भूल ना करें
कुछ रंग गर्म होते हैं और कुछ ठंडे। गर्मियों के मौसम में काले रंग के कपड़े पहनने की भूल ना करें, चाहे यह कितना ही फबता हो। काले रंग के अपर, कुर्ते, शर्ट आदि इस मौसम में पहनने से बचें। कोशिश करें कि पैंट, ट्राउजर, पजामा भी इस रंग का ना हो।
हल्के फैब्रिक का चुनाव करें
हमेशा पतले और हल्के फैब्रिक का चुनाव करें। गर्मी में पहनने के लिए सबसे अच्छे कपड़े सूती, लीलन, शिफॉन, खादी होते है, जो पहनने में भी कंफर्टेबल होता है, पसीने को सोखते हैं और गर्मी को भी कम करने में मदद करता है।
खुले हुए गले वाले कपड़े पहनें
कोशिश करें कि पूरी बाही की जगह आधी बाही की आस्तीन पहनें। बंद गले की जगह थोड़े खुले हुए गले वाले कपड़े पहनें। इन सारे तरीकों से गर्मी को कम करने में हमको बहुत मदद मिलती है।
आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाते है ये यूनीक हैंडबैग
लूज कपड़े पहनें
स्किन टाइट कपड़ों के बजाय लूज कपड़े पहनें। हल्के रंग के शरीर से ना चिपकने वाले कपड़े खरीदें। ऐसे मौसम में पसीना बहुत होता है, इसलिए लो कट टॉप ना पहनें। स्किन टाइट कपड़े पहनने से और भी ज्यादा गर्मी लगने लगती है।
हल्के रंग के कपड़े आंखों को ठंडक पहुंचाते हैं
इस मौसम में हमेशा हल्के रंग के कपड़े पहने, क्योंकि हल्के रंग के कपड़े आंखों को ठंडक पहुंचाते हैं, जिससे गर्मी का एहसास कम होता है। इसलिए इस समय हमेशा वाइट, क्रीम, हल्का गुलाबी, पीला ऐसे रंग का चुनाव करें।