आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं मानसून में अपने बालों की केयर करें इन 7 आसान तरीकों से के बारे में जानकारी। बारिश का मौसम यूं तो बहुत लुभावना होता है। लेकिन इस मौसम में त्वचा और बालों की कई तरह की समस्याएं भी आपको हो सकती हैं। इसलिए आपको बरसात के मौसम अपने बालों की विशेषतौर पर देखभाल करनी पड़ती है जिससे कि वह हेल्दी रहें। आइए आपको बताते हैं कि मानसून में आप किस तरह से अपने बालों की केयर कर सकते हैं।
मानसून में बालों की केयर करने के आसान टिप्स
S.No | Hair Care Tips |
1 | बारिश के पानी में भीगे बालों में शैंपू तुरंत करें |
2 | बालों को नमी से बचाएं रखें |
3 | गीले बालों को कभी ना बांधे |
4 | बालों में लगाएं कंडीशनर |
5 | बालों में लगाएंतेल |
6 | बालों में लगाएं हेयर पैक |
7 | पोष्टिकआहार लें |
बारिश के पानी में भीगे बालों में शैंपू तुरंत करें
आमतौर पर लोगों को बारिश में नहाना बहुत ज्यादा पसंद होता है या फिर कभी-कभी लोग बारिश में भीग भी जाते हैं। तो ऐसे में आप अपने बालों में शैंपू से जरूर क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो इससे आपके बालों में फंगस और खुजली की परेशानी हो सकती है।
बालों को नमी से बचाएं रखें
मानसून में आपको चाहिए कि आप अपने बालों को बिल्कुल सूखा रखें और अगर कभी आपके बाल भीग भी जाएं तो उन्हें फौरन ही सुखा लें। बताते चलें कि इसके अलावा अपने बालों को सुलझाने के लिए बड़े दांत वाले कंघे का ही इस्तेमाल करें।
गीले बालों को कभी ना बांधे
कुछ लड़कियों को यह आदत होती है कि वह नहाने के फौरन बाद ही अपने बाल सुलझाने के बाद उन्हें गीला ही बांध लेती हैं। तो यहां आपको बता दें कि आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें क्योंकि जब आप गीले बाल बांध लेंगीं तो उनमें से बदबू आने लगेगी और साथ ही साथ सिर में जुएं होने की संभावना बढ़ती है जिससे कि आपके बालों की क्वालिटी भी खराब हो जाएगी। इसके साथ साथ इस बात का ध्यान रखें कि अपने बालों को हमेशा बांधकर ही रखें।
बालों में लगाएं कंडीशनर
बरसात के मौसम में बालों में बहुत ज्यादा रूखापन आ जाता है जिसकी वजह से बाल बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं। तो इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आपको चाहिए कि आप जब भी हेयर वॉश करें तो कंडीशनर का जरूर इस्तेमाल करें। इस तरह से आपके बाल शाइनी और मजबूत बनेंगे और आसानी से भी सुलझ जाएंगे।
बालों में लगाएं तेल
मानसून में आपको चाहिए कि अपने बालों को ड्राइनेस से बचाने के लिए उनमें कम से कम हफ्ते में एक बार ऑयल जरूर लगाएं। इस तरह से आपके बालों को पोषण भी मिल जाएगा और उनका रूखापन भी पूरी तरह से दूर हो जाएगा जिससे कि बालों में चमक बनेगी। यहां आप इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने बालों की जड़ों में जब तेल लगाएं तो हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगाएं।
बालों में लगाएं हेयर पैक
मानसून के मौसम में आपको चाहिए कि आप अपने बालों में नींबू और दही का हेयर पैक बनाकर लगाएं। इससे आपके बाल स्वस्थ रहेंगे और अगर आपके सिर में डैंड्रफ है तो वह भी खत्म हो जाएगी। यह हेयर पैक आप हफ्ते में एक बार अपने बालों में जरूर यूज़ करें।
पोष्टिक आहार लें
यदि आप तला भुना खाने के शौकीन है तो बरसात में ऐसे फूड को पूरी तरह से अवॉइड कर दें। बताते चलें कि ऑइली फूड आपके ब्लड सरकुलेशन को काफी लॉ कर देता है जो कि आपके बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। इसलिए बरसात में केवल वही आहार खाएं जो आपके बालों को पोषण दें।