इस लॉकडाउन में बहुत से कपल के बीच में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन चल रहा है। जो साथ में नौकरी करते थे वो अपने-अपने घरों में हैं और एक दूसरे से मिल भी नहीं सकते। तो क्या आपके साथ भी ऐसा ही है और आप दूर रहकर भी अपने पार्टनर का ध्यान रखना चाहती हैं? अगर हाँ तो नीचे बताये गए तरीके आपके काम आ सकते हैं। ऐसा नहीं है कि अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो उनका ध्यान नहीं रख सकती बिल्कुल रख सकती हैं बिल्कुल वैसे ही जैसे जब आप उनके साथ थी तब रखती थी।
Read More: अगर आपके पार्टनर में हैं ये 5 बातें, तो सतर्क हो जाएँ
अगर आप इस समय उनका ध्यान रखेंगी जब कि लॉकडाउन है आप उनसे दूर हैं तो आपके और आपके पार्टनर के बीच अंडरस्टैंडिंग और प्यार कई गुना ज्यादा बढ़ जायेगा। और हर कपल चाहता है कि उनके बीच प्यार रहे।
दूर रहकर भी रखना चाहती हैं अपने पार्टनर का ख्याल तो ये तरीके आ सकते हैं काम:
- अपने पार्टनर के हाल-चाल पूछें
- हिम्मत बढ़ाते रहें
- सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहें
- एक दूसरे की जरुरत को समझें
- फ़ोन पर बात करते रहें
अपने पार्टनर के हाल-चाल पूछें:
अपने पार्टनर के हाल पूछते रहें। इस समय यह बहुत जरुरी भी है और इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच अच्छे सम्बन्ध रहेंगे। इतना ही नहीं साथ ही आप उनके परिवार के लोगों का हाल भी पूछें। ऐसे आप अपने पार्टनर के दिल के और भी ज्यादा करीब आ जाएँगी।
हिम्मत बढ़ाते रहें:
लॉकडाउन में कई प्रकार की समस्याएँ आई है कोई बीमार है तो किसी की नौकरी चली गई तो किसी के साथ कुछ और बात हो गई ऐसे में व्यक्ति न चाहते हुए भी परेशान हो जाता है। तो इस समय आपको स्वयं की और अपने पार्टनर की दोनों की हिम्मत बढ़ाना बहुत जरुरी है। तो आप अपने पार्टनर को समय-समय पर हौंसला देते रहें उनकी हिम्मत बढ़ाते रहें।
Read More: जानिए कपल्स में अच्छी बॉन्डिंग का संकेत देती हैं कौन सी 5 बातें
सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहें:
पहले के समय में अगर आप किसी से दूर हैं तो आपको उससे बात करने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना होता था लेकिन अब सोशल मीडिया और मोबाइल फ़ोन एवं इन्टरनेट ने सब कुछ बहुत आसान कर दिया है। अब अगर आपको किसी से बात करना है तो आप इनका उपयोग कर सकते हैं। इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए आप बहुत ही आसानी से अपने पार्टनर का ध्यान रख सकती हैं।
एक दूसरे की जरुरत को समझें:
यह बात सिर्फ आपके ऊपर लागू नहीं होती बल्कि दोनों पर ही लागू होती है। तो आप दोनों अपनी बात को एक दूसरे के सामने रखें और एक दूसरे को समझें। दूर होने से कुछ नहीं होता अगर आपकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी है तो आप दूर हों या पास आपका रिश्ता अच्छा ही चलेगा। इसलिए इस बात का आप बहुत ख़ास ध्यान रखें जिससे आपके रिश्ते में और अधिक मजबूती आये।
फ़ोन पर बात करते रहें:
आज के मॉडर्न समय में फ़ोन एक ऐसी डिवाइस है जिससे आप किसी से भी सिर्फ 2 सेकंड में बात कर सकते हैं चाहे कोई कितना दूर ही क्यों न हों। तो आप भी इस सुविधा का लाभ लें और अपने पार्टनर से फ़ोन पर कनेक्ट रहें उनसे बात करें जिससे कि आपके और उनके बीच अच्छे सम्बन्ध रहें और आप लोग जीवन भर साथ रहें।
Read More: जानें कितना स्ट्रॉन्ग है आपके पार्टनर के साथ आपका बॉन्ड
इस तरह से आप दूर रहकर भी अपने पार्टनर का ख्याल रख सकती हैं। रिश्तों को आसानी से निभाया आ सकता है लेकिन उसमें आपका और आपके पार्टनर का समझदार होना बहुत जरुरी है। अगर आप दोनों ही समझदार हैं तो आप आसानी से अपने रिश्ते को सम्हाल लेंगे और एक हेल्थी रिश्ते की मिसाल बनेंगे। अगर ऐसा नहीं है तो आप दूर रहें या पास आपके रिश्ते में खटास आएगी ही।