शिक्षक दिवस या टीचर्स डे हर साल 5 सिंतबर को मनाया जाता है। हम सबका एक अलग ही अनुभव होगा अपने शिक्षकों के मामले में। कई लोग टीचर्स की डांट और मार की वजह से उन्हें आज भी बुरा मानते होंगे और कई टीचर्स के प्यार और नॉलेज के कारण आज भी उन्हें याद करते होंगे। लेकिन आप मानें न मानें मगर टीचर्स नर्म रहे हों या सख्त, आपके जीवन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और हमेशा रहेगा। आइए आपको बताते हैं स्टूडेंट्स और टीचर्स के रिश्ते की वो बातें, जो इस रिश्ते को बेहद खास बनाती हैं।
अच्छे विचार सिखाते हैं टीचर्स
जब हम पैदा होते हैं तो हमारे दिमाग में सोचने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। घर-परिवार, मां-बाप, भाई-बहन के बीच रहकर आपको ढेर सारी जानकारी हो जाती है लेकिन जब हम स्कूल जाना शुरु करते हैं तो टीचर हमको विचार करना सिखाते हैं।
क्षमताओं को पहचानते हैं टीचर्स
एक अच्छे टीचर के गुण होते है कि वो आपकी क्षमताओं को पहचानते हैं। हालांकि ये अनुभव टीचर्स को लंबे समय में आता है। क्लास के दौरान आपकी एक्टिविटीज पर नजर रखते हुए अक्सर टीचर आपके स्वभाव और आपके मिजाज को समझने लगते हैं। इसी से टीचर को ये अंदाजा हो जाता है कि आपके लिए कौन सा विषय या कौन सा कैरियर बेहतर है।
टैलेंट को निखारते हैं टीचर
जन्म से ही हर बच्चे में कुछ नैचुरल टैलेंट होते हैं, जो समय के साथ-साथ ही विकसित करना जरूरी होता है। वहीं अच्छे टीचर्स अपने स्टूडेंट्स के इस नैचुरल टैलेंट को न सिर्फ उन्हें समझने में मदद करते हैं बल्कि उसे निखारने के लिए मौके भी देते हैं।
जिम्मेदार बनाते हैं टीचर
टीचर हमें जिम्मेदार बनाते है। जब हम होमवर्क नही करके जानते तो टीचर थोड़ा सा डांट देते है, लेकिन इसका कारण यही था कि आप धीरे-धीरे अपनी जिम्मेदारियों को समझना शुरू करें। उम्र के अनुसार हर इंसान की जिम्मेदारियां बदलती रहती हैं। एक अच्छे स्टूडेंट की भी यही पहचान है कि वो अपनी जिम्मेदारियों को समझे और उन्हें पूरा करे।