आज हम बात करने वाले है ऐसे टीवी शो की जिनको देखकर आपको भी लगेगा की आपने ये कहानी पहले भी कहि सुनी या देखी है। जी हां हम बात करने वाले है ऐसे टीवी सीरियल की जो बॉलीवुड फिल्मो से काफी मिलते जुलते है या यूं कहे की बॉलीवुड फिल्मो से प्रेरित है तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है…
क्या आपको भी है इस सितंबर 2020 बस इन इंडियन वेब सीरीज और फिल्मो का इंतज़ार
जब वी मेट से प्रेरित / लव यू ज़िन्दगी
क्या आप कभी किसी अन्य अभिनेत्री को जब वी मेट वाली गीत की भूमिका निभाते हुए कल्पना की है या कर सकते है ? हम जानते हैं कि उत्तर नहीं में है। खैर, स्प्लिट्सविला से जानी जाने वाली अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने करीना कपूर को लव यू जिंदगी टीवी शो में कॉपी करने की कोशिश जरूर की जो कि इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट से काफी प्रेरित था । धारावाहिक में सिद्धार्थ शुक्ला उनके हीरो बने नजर आए और उनकी केमिस्ट्री पर ध्यान खींचा, लेकिन यह शो फिल्म के जितनी कामयाबी हासिल नहीं कर पाया और शो को बंद करना पड़ा।
दम लगा के हईशा से प्रेरित / बढ़ो बहु
बॉलीवुड से जरा हटके : OTT प्लेटफॉर्म पर छाया साउथ इंडियन मूवीज का खुमार
प्रिंस नरूला और रिताशा राठौर का धारावाहिक फिल्म दम लगा के हईशा पर आधारित था। वास्तव में, न केवल कथानक बल्कि इस नाटक का पोस्टर भी फिल्म से प्रेरित था, जहां प्रिंस ने अपनी अधिक वजन वाली पत्नी रिताशा को अपने कंधों पर ढोया था। जहां फिल्म ने बड़े पर्दे पर काफी नाम कमाया वही टीवी शो ने ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं करी और थोड़े टाइम बाद शो बंद हो गया।
जाने कौन कौन सी TV एक्ट्रेसेज़ बन चुकी है पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम
चोरी चोरी चुपके चुपके से प्रेरित / दिल से दिल तक
सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और जैस्मीन भसीन स्टारर 2001 की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके की कॉपी थी। यह शो सरोगेसी पर आधारित था और इसमें एक ही प्लॉट था। फिल्म की तरह ही धारावाहिक को भी सरोगेसी की अवधारणा गलत लगी। पर ये शो लोगो को काफी पसंद आया और काफी समय के बाद शो बंद हुआ।
रब ने बना दी जोड़ी से प्रेरित / दो हंसों का जोडा
एक नजर इन 7 स्टाइलिश TV एक्ट्रेसेज़ पर जिनकी है दुनिया दीवानी
शालीन भनोट का किरदार और रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख खान के किरदार से समानताएं दिखाते हुए। जब शालीन से शो के बारे में पूछा गया तो शालीन ने कहा शो की कहानी फिल्म से अलग है। पर धारावाहिक के पोस्टर को देख कर साफ़ पता करा जा सकता है की दोनों में काफी समानता है ।
जोधा अकबर से प्रेरित /जोधा अकबर
एक अन्य अवधि की फिल्म जिसे टीवी धारावाहिक में परिवर्तित किया गया, जोधा अकबर उसी शीर्षक के साथ थी। इस शो में रजत टोकस और परिधि शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई, जो ईमानदारी से ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म से मिलती जुलती शो की कहानी थी।
5 इंडियन सेलिब्रिटी जोड़े जो बने लॉकडाउन के दौरान माता पिता
परदेस से प्रेरित / परदेस में है मेरा दिल
इस शो में दो बहुत लोकप्रिय टीवी कलाकार, द्रष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी हैं। कहानी भी बॉलीवुड की हिट फिल्म परदेस से मिलती जुलती थी । यह धारावाहिक काफी सुंदर स्थानों में फिल्माया गया था, फिर भी यह दर्शकों को आकर्षित करने में विफल रहा वही दूसरी तरफ फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया।
बाजीराव मस्तानी से प्रेरित / पेशवा बाजीराव
इन दिनों क्या कर रहे है BIG BOSS 13 ये एक्स कंटेस्टेन्ट्स
शुरुआत में टीवी शो की बात करे तो ड्रामा, युवा पेशवा के जीवन और यात्रा पर केंद्रित था पर जैसे जैसे लीप आया उसके बाद , शो केवल मस्तानी के साथ उसकी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमता था। ठीक वैसे ही जैसे बाजीराव मस्तानी फिल्म में दिखाया गया है।