जैसा की हम सभी को पता है की फरवरी का महीना शुरू ही चूका है साथ ही शुरू होने वाले है आशिक़ो के नवरात्रे यानि की वैलेंटाइन डे। वैसे तो प्यार का कोई दिन नहीं होता पर ये कहना गलत नहीं होगा की यह वो महीना है जब रोमांस हवा में होता है और हर प्रेमी के होंठों पर एक प्यारा सा गीत जरूर होता है। आज हम बात करने वाले है कुछ बॉलीवुड के ऐसे रोमांटिक गानों की जनको आप आसानी से अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते है और अपने प्यार को और गहरा कर सकते है। तो चलिए एक नजर घूमते है इन गानों पर….
क्या ये वर्कआउट सांग्स है आपके भी फेवरेट
‘लग जा गले’ ( वो कौन थी? )
1964 की फिल्म वो कौन थी? ’का गीत 19 लग जा गले’ आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना उस समय था। लता मंगेशकर द्वारा गाया गया और जंगल के बीचो – बीच मनोज कुमार के साथ खूबसूरती से फिल्माया गया, गीत को भले ही काले और सफेद रंग में फिल्माया गया हो, लेकिन गीत का आकर्षण आज भी बरकरार है।
‘मेरे बीना’ ( क्रूक )
एक नजर बेस्ट सांग्स ऑफ़ ऑल टाइम पर
मेरे बीना का एक और खूबसूरत रोमांटिक गाना है “क्रूक” जिसमें इमरान हाशमी और नेहा शर्मा हैं। प्रीतम द्वारा गाया गया, जो एक बेहद प्रतिभाशाली गायक हैं और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कुछ अद्भुत हिट गाने दिए हैं।
‘पहला नशा’ ( जो जीता वही सिकंदर )
जो जीता वही सिकंदर ’के इस रोमांटिक नंबर में आमिर खान के लवर-बॉय की एक्टिंग ने लड़कियों को उनके दीवाना बना दिया। गाने के बोल ही इतने प्यारे है की कोई भी इसका दीवाना हो जाए। जितना पसंद लोगो ने इस फिल्म को करा उससे कई ज्यादा पसंद लोगो ने इस गाने को भी करा जिसके बाद आमिर खान की फीमेल फैन की संख्या बढ़ती ही गई।
एक नजर बॉलीवुड के कुछ डबल मीनिंग गानों पर , जिन पर नहीं गया होगा किसी का ध्यान
‘प्यार कर’ ( दिल तो पागल है)
ये गाना वेलेंटाइन डे के लिए सबसे अच्छे गानों में से एक है। इस फिल्म में कई बड़े सितारों को लिया गया जिनमे शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल है। लता मंगेशकर और उदित नारायण द्वारा गाया गया, इस गीत में उत्तम सिंह द्वारा संगीत और पौराणिक आनंद बख्शी के बोल थे जिनको लोगो ने काफी पसंद किया और आज भी इस गाने को पसंद किया जा रहा है।
‘ मैं तुम्हारा ‘ ( दिल बेचारा )
एक नजर सभी समय की सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड फिल्मो पर
ऐसा कौन होगा जिसने ये गाना नहीं सुना होगा? बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा ‘” ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह एक बेहद रोमांटिक गाना है और उससे कई ज्यादा बहुत ही भावुक फिल्म है। यदि आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो एक बार जरूर देखें!
‘ जरा जरा ‘ (रहना है तेरे दिल में)
रहना है तेरे दिल में ’के इस मोहक नंबर ने दीया मिर्जा को खूब तारीफे दिलवाई । फिल्म यादगार गीतों से भरी हुई थी, लेकिन बॉम्बे जयश्री की मधुर आवाज और मनोदशा-बोध ने प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया था। इस संगीत की रचना ऐस संगीतकार हैरिस जयराज द्वारा की गई थी और इसमें समीर के बोल थे। ये गाना इतना रोमांटिक है की आज भी लोग इसको सुनते है और अपने लव पार्टनर को डेडिकेट करते है।
फिल्मी बॉलीवुड : सभी समय की सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्में
‘ जनम जनम साथ ‘ ( दिलवाले )
फिल्म का तो पता नहीं पर इस गाने ने सभी का दिल जीत लिए खासकर प्रेमी जोड़े के लिए ये गाना काफी खास है। उसमे भी इस गाने को चार चाँद लगाती है इस गाने की फ़िल्मी जोड़ी जो है शाहरुख खान और काजोल की जो फ़िल्मी पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
क्या आपको भी लगे ये साल 2020 के सबसे बेकार गाने
सोच न सके – एयरलिफ्ट
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को काफी पसंद किया गया है साथ ही ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में कई ऐसे सीन है जो आपको भावुक होने पर मजबूर क्र देंगे साथ ही फिल्म के ये गाना काफी अच्छा और लोगो का पसंदीदा है जिसको लोग आज भी सुन्ना पसंद करते है।