हर कपल चाहता है कि उनके रिश्ते में रोमांस हो, प्यार हो, केयर हो और विश्वास हो। लेकिन क्या आप जानते हैं आपके रिलेशनशिप में रोमांस बढ़ाने में मदद करते हैं वास्तु टिप्स। जी हाँ वास्तु शास्त्र से आपके जीवन में भी बहुत फर्क पड़ता है। हम यहाँ इसके बारे में ही जानेंगे कि आखिर कैसे वास्तु शास्त्र आपके रिलेशनशिप में रोमांस बढ़ा सकता है। इसकी कुछ ऐसी टिप्स हैं जो आपके रिलेशनशिप को मजबूत और रोमांस से भरा हुआ बना देंगी।
इस वैलेंटाइन दे अपनी पार्टनर को ये जबरदस्त गिफ्ट
आपके रिलेशनशिप में रोमांस बढ़ाने में मदद करेंगे ये वास्तु टिप्स:
- खुशबू।
- पत्नी को अपने पति के बाई तरफ सोना चाहिए।
- बिस्तर के बिलकुल सामने शीशा न हो।
- जुड़े हुए दो बेड नहीं होना चाहिए।
- बेड लकड़ी का होना चाहिए मेटल का बेड नहीं होना चाहिए।
वेलेंटाइन स्पेशल : एक नजर वेलेंटाइन वीक की लिस्ट पर भी
खुशबू:
खुशबू का रिलेशनशिप में बहुत महत्व होता है और वास्तु में भी इसे मान्यता दी हुई है। आपके बेडरूम में हमेशा खुशबू आना चाहिए। खुशबू से संबंधों में बहुत मिठास आती है। और हो सके तो ताज़ा फूलों की खुशबू हो तो बहुत अच्छी बात है।
बॉलीवुड मसाला : आखिरकार शादी के बंधन में बंधे वरुण धवन और नताशा दलाल
पत्नी को अपने पति के बाई तरफ सोना चाहिए:
वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर पत्नी अपने पति के बाई तरफ सोती है तो रिश्तों में मधुरता रहती है। इससे रिलेशनशिप में रोमांस बढ़ता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें। अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच रोमांस की कमी है तो इस टिप्स को अपनाकर देखें।
टीवी के इन सितारों ने की दिल टूटने के बाद अरेंज मैरिज
बिस्तर के बिलकुल सामने शीशा न हो:
कई बार ऐसा होता है कि हमारे बेडरूम के बेड के बिलकुल सामने शीशा लगा होता है तो इस बात का ध्यान रखें कि शीशा बिस्तर के सामने न हो। अगर ऐसा है तो सोते समय उस शीशे पर कोई चादर या पर्दा डालकर उसे ढक दें।
एक नजर इन अभिनेत्रियों पर जो है अपने पार्टनर से उम्र में बड़ी
जुड़े हुए दो बेड नहीं होना चाहिए:
इस बात का ध्यान रखें कि आपके बेडरूम में दो अलग-अलग बेड न हों जो आपस में जुड़े हुए हों और जिसपर आप सोते हो। वास्तु के अनुसार यह कपल और रिश्ते के लिए अच्छा नहीं माना जाता। इस बात का भी विशेष ध्यान रखें।
2020 करवा चौथ स्पेशल : इस करवा चौथ दे सकते है अपनी पत्नी को ये बेस्ट गिफ्ट
बेड लकड़ी का होना चाहिए मेटल का बेड नहीं होना चाहिए:
कभी-कभी कम पैसे होने की वजह से या मॉडर्न स्टाइल की वजह से हम लकड़ी के बेड की जगह मेटल का बेड ले लेते हैं। यह रिश्ते में खटास पैदा करता है। इससे अच्छा जो आप जमीन पर बिस्तर डालकर सो जायें। वास्तु के अनुसार यह आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है बेड हमेशा लकड़ी का होना चाहिए।
एक नजर बॉलीवुड की उन हसीनाओ पर जिन्होंने करी दूसरे धर्म में शादी
तो अब आप समझ गए होंगे कि कैसे वास्तु आपके रिलेशनशिप में रोमांस को बढ़ता है। इन उपाय को करें इससे आपको फायदा होगा। ये रिलेशनशिप को मजबूत करने में सहायक होती हैं।