काफी समय से फ़िल्मी दुनिया से गायब एक्ट्रेस विद्या बालन एक बार फिर अपनी गजब की एक्टिंग के साथ दिखने वाली है पर इस बार वो बड़े नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई देगी इसका सबसे बड़ा कारण है कोरोना वायरस और लॉकडाउन जिसके कारण फिल्म मेकर्स अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं । वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ (Shakuntala Devi) के एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है । इस बायोग्राफिकल ड्रामा को पूरी दुनिया में 31 जुलाई 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा ।
पहली बार ‘बेलबॉटम’ में साथ दिखेंगे अक्षय और वाणी कपूर
जानते है कुछ और बातें
लॉकडाउन के दौरान क्योंकि देशभर के सभी सिनेमाघर पिछले कई महीनों से बंद पड़े हुए हैं तो ऐसे में ज्यादातर फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज कर रहे हैं । इस क्रम में शकुंतला देवी को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाना एक बड़ा ऐलान है फिल्म में विद्या बालन दुनिया भर में मशहूर एक भारतीय मैथेमैटिक्स जीनियस की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ के रूप में विख्यात हैं ।
Experience the story of an extraordinary mind! #ShakuntalaDeviOnPrime premieres July 31, on @PrimeVideoIN @sanyamalhotra07 @TheAmitSadh @jisshusengupta @anumenon1805@sonypicsprodns @vikramix @Abundantia_Ent@ShikhaaSharma03 pic.twitter.com/kdi6os0gop
— vidya balan (@vidya_balan) July 2, 2020
इन एक्ट्रेसेज़ ने शेयर की सोशल मीडिया पर ‘नो मेकअप’ सेल्फी
फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में हैं और शकुंतला देवी का किरदार निभाती नजर आएंगी । सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है सान्या शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभाती नजर आएंगी । अपनी बेटी के साथ शकुंतला देवी का रिश्ता काफी उलझा हुआ, लेकिन अनोखा है इसके साथ ही फिल्म में जीशू सेनगुप्ता और अमित साध भी प्रमुख भूमिकाओं को अदा करेंगे ।
शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं