Lockdown के चलते आपके पास अच्छा मौका है जब आप और आपका पार्टनर एक आठ कुछ टाइम साथ में बिताए इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लाए लाए है ऐसी ही बेस्ट 5 रोमांटिक वेब सीरीज जिससे आप और आपका पार्टनर साथ में देख कर अपनी कुछ अच्छी यादें भी ताज़ा कर सकते है तो चलिए बताते है कौन सी है वो बेस्ट 5 रोमांटिक वेब सीरीज ।
‘पाताल लोक’ का धमाकेदार टीजर हुआ लॉन्च मई में देगी दस्तक अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज
It Happened in Calcutta
ये वेब सीरीज रोमांटिक सीरीज में से एक है यह कहानी आपको 1960 के दशक में ले जाएगी कहानी की शुरुआत कोलकाता शहर में होती है। एक गाँव की एक लड़की मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेती है जहाँ पर वह अपने प्रेमी से मिलती है जो कॉलेज में हैंडसम लड़को में गिना जाता है। आप ऐसा कहे सकते है की यह कहानी शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह की तरह है। कास्ट की बात करे तो करन कुंद्रा और नग़मा रिज़वान मुख्य भूमिका में है इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स है ।
Hum Tum and Them
ये कहानी है एक तलाकशुदा महिला जिसकी एक बेटी और एक आदमी है जिसके तीन बच्चे हैं। जब वह अपने अतीत से हटकर आगे बढ़ने लगी, दोनों एक दूसरे से मिलता है और वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। उनके बच्चे उनके प्यार का समर्थन करते हैं और सभी चार बच्चे उन्हें स्वीकार करते हैं और साथ रहने का फैसला करते हैं। कहानी काफी अच्छी है जिसकी एक अच्छी एंडिंग होती है इस सीरीज में कुल 15 एपिसोड्स है ।
Coldd Lassi Aur Chicken Masala
यह वेब सीरीज वास्तव में दिलचस्प है, इसमें प्रेम के सभी प्रकार की चीजें प्यार , तकरार और मसाला है या ऐसा कहे की ये मसालेदार वेब सीरीज हैं इसमें वो सारी चीजें है जो हमने अपने जीवन में कम से कम एक बार अनुभव किया होगा। मेरा मानना है कि अधिकांश लोगों का सपना है कि वे अपने जीवन में एक बार फिर अपने एक्स से मिले सीरीज में कुल 12 एपिसोड्स है ।
जाने कौन सी है टॉप 7 इंडियन वेब सीरीज
Never Kiss Your Best Friend
इस को एक उपन्यास पर आधारित की मदद से बनाया गया है, जहां दो सबसे अच्छे दोस्त एक लड़का और एक लड़की 5 साल के बाद मिलते हैं न केवल वे अपने जीवन में सारी यादें ताज़ा करते हैं, बल्कि लड़ाई, बहस और रोमांस भी करते हैं। सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स है ।
Baarish
यह वेब सीरीज दो मध्यमवर्गीय परिवार जो अपने जीवन में दिन-प्रतिदिन बहुत संघर्षों का सामना करते हैं, अपने बेटे और बेटी के लिए शादी करने का फैसला करते हैं। भले ही उनकी शादी के बाद उन्हें कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है , लेकिन इन सबसे अलग उनके बीच एक खूबसूरत प्यार उभर कर आता है ।