इस बात में कोई शक नहीं की जहां कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है इसी के साथ अक्टूबर के महीनें में भी लोग अपने घरो से बाहर नहीं निकल रहे है और कोरोना के इस डर को अपने अंदर रखे हुए है वही दूसरी तरफ इस डर को थोड़ा कम करने के लिए और सभी का ध्यान दूसरी तरफ लगाने के लिए ओटीट प्लेटफॉर्म ने कुछ मजेदार वेब सीरीज और फिल्मो को अपने पर्दे पर उतरने की सोची है जिनमे से कुछ वेब सीरीज और फिल्मे रिलीज भी की जा चुकी है और कुछ होने वाली है तो ये बोलना गलत नहीं होगा की कोरोना की टेँशन को एक तरफ करते हुए आप इन फिल्मो और वेब सीरीज का घर बैठ कर मजा ले सकते है। तो चलिए देखते है कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल।
एक नजर बॉलीवुड फिल्मो से प्रेरित इन टीवी सीरियल्स पर
SCAM 1992-The Harshad Mehta Story’
आपने भी सुना होगा कि सत्य कल्पना से बहुत अलग है, और आप इस शो में वही देखेंगे। स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित ये वेब सीरीज मुंबई शेयर बाजार में उनके उदय और गिरावट के आसपास घूमती है। वेब सीरीज में दिखाया गया है की कैसे एक मशहूर स्टॉक ब्रोकर का घोटाला सामने आने के बाद निवेशकों के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई थी। यह एक ऐसा स्कैंडल था जिससे स्टॉक मार्केट और बैंकों के काम करने के तरीके की कई कमियां सामने आईं। पत्रकार देबाशीस बसु और सुचेता दलाल द्वारा लिखित पुस्तक द स्कैम से अनुकूलित, इस वेब सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता द्वारा किया जा रहा है। ये वेब सीरीज आपको 9 अक्टूबर को सोनी लिव पर देखने को मिलेगी।
लॉकडाउन स्पेशल : परिवार के साथ देखे कभी न बोर होने वाली Top 7 वेब सीरीज
Poison 2
बॉलीवुड से जरा हटके : OTT प्लेटफॉर्म पर छाया साउथ इंडियन मूवीज का खुमार
विशाल पांड्या द्वारा निर्देशित, यह वेब सीरीज आफताब शिवदासानी के डिजिटल डेब्यू को चिह्नित करेगा। सीरीज़ के पिछले सीज़न की तरह, यह भी एक रिवेंज ड्रामा है। प्रोमो से ऐसा लगता है कि यह पहला ऐसा शो होने वाला है, जिसमे दर्शक गुस्सा, जुनून, बदला और ट्विस्ट के साथ मिलने वाले धोखे के बदले की झलक देख पाएंगे। अब ये वेब सीरीज कितना दिल जीत पाती है ये तो पता लगाने के लिए इसे देखना होगा। इसकी रिलीज की तारीख: 16 अक्टूबर है जिसको आप ZEE5 पर देख सकते है।
Mirzapur 2
टीवी तड़का : एक नजर 5 साल से भी ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टेलीविजन शो पर
यदि आप मिर्जापुर के प्रशंसक रहे हैं और बहुत लंबे समय तक इसके दूसरे सीज़न की प्रतीक्षा कर चुके हैं, तो आपका इंतजार लगभग खत्म हो गया है। पहले सीज़न की तरह ही, दूसरा भी मिर्जापुर के माफिया सरदारों के इर्द-गिर्द घूमेगा। एक्शन से भरपूर सीक्वेंस, दमदार अदाकारी और अप्रत्याशित प्लॉट ट्विस्ट से भरपूर है। जो की 23 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया पर आने वाली है।
Ginny Weds Sunny
कुछ ऐसी वेब सीरीज जो आप देख सकते है YouTube पर वो भी फ्री ऑफ कॉस्ट
गिन्नी (यामी गौतम) और सनी (विक्रांत मैसी) का व्यक्तित्व पूरी तरह से विपरीत है और फिर भी वे एक-दूसरे की मदद नहीं कर सकते । एक प्रेम कहानी के इस रोलरकोस्टर में, दो युवा लोग एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं का पता लगाने के साथ-साथ मस्ती, रोमांस करते हैं। ट्रेलर के लुक से ऐसा लगता है कि यह बॉलीवुड की रोमांटिक-कॉम हो सकती है जिसका हम इंतजार कर रहे हैं। जिसको आप 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स इंडिया परदेख सकते है ।
इंडियन वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत चुकी है ये हसीनाएं
Taish
पुलकित सम्राट, जिम सर्भ, कृति खरबंदा और हर्षवर्धन राणे के साथ ताईश एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है जिसे एक फीचर फिल्म के रूप में और फिर छह-एपिसोड की वेब-श्रृंखला के रूप में रिलीज किया जाएगा। बेजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित, यह कहानी लंदन के दो परिवारों के जीवन को चित्रित करती है। जहां उनमें से एक शादी के आयोजन में व्यस्त है, वहीं दूसरा अपराधों में शामिल है। क्या होता है जब उनकी दुनिया टकराती है कहानी का क्रूस बनती है। इस फिल्म को आप 29 अक्टूबर, ZEE5 पर देख सकते है।
ये है Voot Select की बेस्ट 4 वेब सीरीज