दर्शको को और ज्यादा इंतजार ना कराते हुए आखिरकार हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडट की फिल्म ‘वंडर वुमन 1984 का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं जो की डीसी कॉमिक के मशहूर सुपरहीरो कैरेक्टर वंडर वुमन पर आधारित है , एक्शन और एनर्जी से भरपूर फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट भरने वाला हैं इसके साथ ही ट्रेलर की शुरुआत में ही ‘वंडर वुमन अपनी सुपरपावर से दुश्मनों के खिलाफ लड़ती नजर आ रही हैं।
फिल्म में क्या हैं खास
वंडर वुमन 1984 में आपको वर्तमान और भविष्य का मेल जोल देखने को मिलेगा साथ ही जैसा आपको नाम से ही पता चल रहा है की ये फिल्म एक्शन और एनर्जी से भरपूर होने वाली हैं इसके अलावा इस फिल्म में रोमांच का भी डोज है जिस वजह से वुमन 1984 मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार है।
दुनिया का सबसे छोटा पर्स देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान
सीक्वल हैं वुमन 1984
आपको बता दें कि वंडर वुमन 1984, 2017 में आई वंडर वुमन का सीक्वल है. फिल्म को भारतीय ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया था इसी के साथ अपने घरेलु घर में फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया था।
source : galgadot / instagram
सुपरपावर का इस्तेमाल
वंडर वुमन गैल गैडट अपनी सुपरपावर का इस्तेमाल दुश्मनों के खिलाफ और लोगों को दुश्मनों से बचाने के लिए करती नजर आ रही है।
कौन कौन है शामिल
इस फिल्म में एक्ट्रेस गैल गैडट के साथ क्रिस पाइन मुख्य भूमिका में हैं क्रिस पाइन जो की अमेरिकी अभिनेता हैं इससे पहले पाइन द प्रिंसेस डायरीज़ 2 , रॉयल एंगेजमेंट, राइज़ ऑफ़ द गार्जियंस, इनटू द वुड्स जैसी फिल्मो में काम कर चुके हैंइसी के साथ क्रिस्टन कैरोल वाईग जिन्हें हास्य कला के लिए जाना जाता हैं वो भी इस फिल्म में अपने करतब करती नजर आने वाली हैं।
source : galgadot / instagram
कब होगी रिलीज
वंडर वुमन 1984 5 जून 2020 में बड़े पर्दे पर आने वाली हैं इसी के साथ ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू चार भाषाओं में रिलीज होगी।
बिजनेस वुमेन बनकर अपना ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा कर रही हैं कटरीना कैफ
एक्ट्रेस गैल गैडट की कुछ खास बातें
गैल ने वंडर वुमन के तौर पर अपना डेब्यू हेनरी केविल और बेन अफ्लेक स्टारर फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन जस्टिस से किया था. जिस वजह से वंडर वुमन के किरदार को काफू सराहा था इसी के साथ गैडोट वंडर वुमन का किरदार निभाने वाली पहली नॉन अमेरिकन एक्ट्रेस हैं गैल ने फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज में अपने स्टंट्स खुद किए है. गैडोट ने इसे लेकर डायरेक्टर से कहा था कि वह टफ गर्ल दिखना चाहती हैं और इसलिए वह अपने स्टंट खुद करेंगी. गैल टॉम क्रूज और कैमरुन डियाज के साथ नाइट एंड डे में भी नजर आ चुकी हैं अब देखना ये है कि लोगो को हर बार की तरह इस बार भी गैडोट टफ गर्ल के रुप पंसद आती हैं या नही।