एक रिलेशनशिप तभी चलता है जब रिलेशनशिप में प्यार हो , भरोसा हो , समझदारी हो और एक दूसरे के लिए इज्जत करते हो पर क्या हो जब एक रिलेशनशिप में ये सब चीजे ना हो तब इसका एक ही रास्ता निकल कर आता है ब्रेकअप क्योकि ऐसे रिश्ते में रहने से कोई लाभ ही नही होगा जिसमे ये सब चीजे ना हो। आज हम आपको बताने वाले है वह कौन से बर्ताव या संकेत हैं जिनके मिलने पर आपको अपने रिश्ते को खत्म करने का निर्णय ले लेना चाहिए। इसी में समझदारी है।
लॉक-डाउन के चलते पार्टनर से हो रही हैं लड़ाई, आजमाएं ये 5 तरीके
अपनी बात नहीं रख पाती
आप अगर आपके सारे फैसले भी आपका बॉयफ्रेंड ही ले लेता है तो ये कोई अच्छी बात नही है इसका मतलब आप उसके भरोसे है । अगर वो आपको बोलने नहीं देता है और दोस्तों की मौजूदगी में भी आपको मौका देने के बजाय आपकी बात काट देता है तो ऐसे शख्स का साथ छोड़ देने में ही समझदारी है।
हर चीज में रोकना
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके लाइफस्टाइल पर सवाल उठाता है। आपके कपड़े पहनने का ढंग, खाने-पीने की आदतों से दिक्कत है। तो ऐसे में आप जितना इस रिश्ते से बाहर निकलेंगी आपके लिए बेहतर होगा। नहीं तो आगे चलकर आप इस रिश्ते में घुटन महसूस करेंगी। ऐसे रिश्ते लंबे समय तक टिकते भी नहीं हैं।
दबदबा
अगर आपका बॉयफ्रेंड बहुत कंट्रोल करने वाला हो और हर समय आप पर अपने दबदबा रखने की कोशिश करता है तो आपको उससे दूरी बना लेने में ही आपकी भलाई है।
मार पीट करना
जरा सी बात पर चीढ़ जाना और हाछ उठा लेना भी संकेत है की पर रिश्ता खत्म कर ले क्योकि जब चीजें इनके मन के मुताबिक नहीं होती हैं तब ये हिंसक भी हो जाते हैं।
इन कारणो से आती है रिश्तो में दरार
करता है शक
शक एक बहुत ही बुरी बिमारी है जो किसी भी अच्छे रिश्ते को खत्म कर सकती है अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके कहीं आने जाने की इन्हें पूरी जानकारी चाहिए होती है और कई बार उस पर पाबंदी भी लगा देते हैं।
आप किसके साथ आना जाना कर रही हैं इसके बारे में भी वो अपडेट चाहते है आप पर शक करता है तो आपको इस रिश्ते से बाहर निकल जाना चहिए।