अगर आप अपने घर में कुछ नयापन लाने की सोच रहे है पर आपको समझ नही आ रहा की आप ऐसा क्या करे की आपका घर सिस्टमैटिक और सुंदर दिखे क्योकि खूबसूरती से सजे हुए सिस्टमैटिक घर की बात ही अलग होती है ऐसे में जब आपके इस सुंदर घर में लोग आते हैं तो वे आपकी तारीफ करते नहीं थकते। लेकिन घर को खूबसूरत लुक देना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए कुछ खास चीजों की जरूरत पड़ती है जिनकी मदद से आप अपने घर को बाकी घरों से बिल्कुल अलग और आकर्षक लुक दे सकती हैं। आज हम आपको घर सजाने के कुछ अनोखे तरीके बताएंगे, जिससे आपका घर दूसरों से अलग और अनोखा दिखेगा। जानिए इन खास तरीकों को :
कुछ खास है ऐक्रेलिक कुर्सीयां पर सावधानिया भी है जरुरी
दीवारों को सजाने के लिए पेंटिंग
घर की सजावट में पेंटिंग का अपना एक अलग ही योगदान होता है अगर थीम को ध्यान में रखकर हम पेंटिंग को घरो में सजा कर रखे तो मानो पूरा घर ही खिल उठता है
इनडोर गार्डेन
बड़े शहरों के सिमटते घरों ने भले ही गार्डनिंग जैसे शौक भुला दिए हैं, मगर इन्डोर गार्डनिंग से आप अपने सपनों को रंग दे सकते हैं। अपने घर को सजाने के लिए गार्डनिंग भी एक अलग शौक है। गार्डनिंग का एक फायदा ये भी है कि आपके भीतर के कलाकार मन और रचनात्मकता से आप अपनी कल्पनाएं साकार कर सकते हैं।
इन्डोर गार्डनिंग से इंटीरियर डेकोरेशन में भी मदद मिल सकती है।इसका सबसे बड़ा फायदा ये है इन्डोर गार्डन से सिर्फ घर की खूबसूरती ही नहीं बढ़ती, बल्कि कमरे को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलती है।
लैंटर्न
जिन लोगों के घर में गार्डन है और वे घर के इंटिरियर के साथ-साथ आउटडोर एरिया को भी सजाने के शौकीन हों तो उनके लिए लैंटर्न एक खूबसूरत और अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इन लैंटर्न्स में कैंडल जलाकर मजेदार गार्डन पार्टी भी इंजॉय की जा सकती है।
जानें कैसे रखें गर्मियों में अपने घर को ठंडा
टेबल फ्रेम्स
छोटे – छोटे फैंसी डिनर टेबल फ्रेम्सच से घर को सजाएं।
मोहित इस बारे में बताते है कि विभिन्ने आकार के ग्ला स को डेटोरेटिव आइटम की तरह इस्तेंमाल किया जा सकता है तो वाकई में घर की सजावट में चार चांद लगा देते है।
फूलों का वास
होम डेकॉर के शौकीन लोगों के लिए फ्लावर वास भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
मार्केट में आपको छोटे, बड़े, ट्रांसपैरेंट और अलग-अलग डिजाइन और रंगों में वास आसानी से मिल जाएंगे। फूलों से भरा गुलदस्ता किसी के भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है।