हर माता-पिता चाहते हैं कि वह अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दें। उनकी अच्छे से देखभाल करें। लेकिन इस बीच में कभी-कभी माता पिता से कुछ गलतियाँ हो जाती हैं जिसका असर उनके बच्चों पर पड़ता है। तो हम यहाँ जानेंगे कि बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए रखें इन बातों का ध्यान:
- किसी प्रकार का लालच न दें
- पब्लिक में न डांटे
- बच्चों को न डराए
- अपने बच्चों की दोस्त बनने की कोशिश करें
- अपने बच्चों के सामने आपस में भी ना लड़े
Read More: अपने बच्चों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए खिलाए ये सुपरफूड
किसी प्रकार का लालच न दें:
कई बार ऐसा होता है कि कभी-कभी खाना खाने में परेशान करते हैं या पढ़ाई करने में परेशान करते हैं तो हम बच्चों को उनकी पसंद की चीज़ देने का लालच दे देते हैं जैसे चॉकलेट का लालच देते हैं, आइसक्रीम का लालच देते हैं या फिर खिलोने दिलाने का लालच देते हैं, तो इस प्रकार का लालच अपने बच्चों को बिल्कुल न दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे को ऐसी आदत पड़ जाएगी जो उनके भविष्य के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है।
पब्लिक में न डांटे:
कई बार ऐसा होता है कि बच्चे बाजार में किसी प्रकार की चीज की माँग करते हैं और जिद पकड़ कर बैठ जाते हैं तो ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों को पब्लिक प्लेस पर डांट देते हैं। ऐसा न करें बल्कि अपने बच्चे को इस प्रकार के व्यवहार को न करने के लिए समझाए कि इस प्रकार का व्यवहार करना गलत होता है, न कि सबके सामने पब्लिक में उन्हें डांटे।
Read More: इन तरीकों से सुधार सकते है आप अपने बच्चे की हैंडराइटिंग
बच्चों को न डराए:
कभी-कभी कुछ माता पिता अपने बच्चों को छोटी छोटी बातों पर डांटते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। इससे बच्चा बहुत डरने लगता है। वह अपने माता-पिता से बात करने में भी डरने लगता है तो इस प्रकार से अपने बच्चे को ज्यादा न डांटे उसे बल्कि प्यार से समझाने की कोशिश करें। ऐसे आपका बच्चा आपकी बात को समझेगा और सही गलत में फर्क भी समझेगा।
अपने बच्चों की दोस्त बनने की कोशिश करें:
अगर आप अपने बच्चों को बहुत ज्यादा डांटते हैं या उस पर बहुत ज्यादा चिल्लाते हैं तो आपका बच्चा आप से डरने लगता है। और फिर वह आपसे बातें छुपाने लगता है। इसलिए आप अपने बच्चों के दोस्त बनने की कोशिश करें जिससे कि वह हर बात आपको बताएं और आपको दोस्त माने।
Read More: अगर आपका बच्चा भी करता है स्कूल जाने से मना तो ट्राई करे ये टिप्स
अपने बच्चों के सामने आपस में भी ना लड़े:
बच्चे जो भी सीखते हैं अपने माता-पिता से ही सीखते हैं अगर वह अपने माता पिता को लड़ते हुए देखते हैं झगड़ते हुए देखते हैं तो वह भी वैसा ही व्यवहार करते हैं, जैसे कि उनके माता-पिता एक दूसरे के प्रति करते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें। और अपने बच्चों के सामने किसी भी बात पर लड़ाई झगड़े नहीं करें और आपस में एक दूसरे पर ना चिल्लाएं है बल्कि किसी भी समस्या को आराम से बैठकर हल करें।
Read More: स्कूल के पहले दिन दे अपने बच्चे को ये हेल्थी फ़ूड
इन तरीकों को अपनाकर आप आसानी से अपने बच्चों को एक अच्छी परवरिश दे सकते हैं और अपने बच्चों को सही गलत में अंतर समझा सकते हैं।