एक प्यार भरे रिश्ते को बनाने में काफी अरसा लग जाता है पर उसे तोड़ने में जरा सी देर नही लगती । कई बार बेफिजूल सी बाते रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो जाती हैं इतने सालो का मजबुत रिश्ता पल भर में टूटने की कगार पर आ जाता है । रिश्तों को दिमाग से नहीं बल्कि दिल से निभाया जाता है। रिश्ते को सही तरीके से निभाने में ही रिश्ते की अहमियत है। अगर आपको लगता है आपके रिश्तो में पहले जैसी बात नही रही आपका रिश्ता पहले की तरह मजबूत नही रहा जिस वजह से आप बहुत परेशान है तो आप परेशान ना हो आज हम आपको ऐसी ही कुछ बाते बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने रिश्तो में मजबूती ला सकते है और अपने बिखरे रिश्तो में एक बार फिर प्यार को जगा सकते है ।
खुशहाल जीवन ही है अच्छे स्वास्थ्य की निशानी
ईगो को करे टाटा
आपका रिश्ता ईगो से बढ़कर है। किसी इशू को इतना भी न बढ़ाएं कि उसे सॉल्व करने का एकमात्र उपाय ब्रेकअप ही रह जाए। गुस्से में कुछ भी कहने से बचें और शांत दिमाग से सोचें फिर बात करें। यह बिना वजह रिश्ते में आने वाली खटास को आने से रोकेगा। ईगो को साइड में करके सामने से बात करे किसी भी चीज का इशू ना बनाएं जल्दी से जल्दी सब ठीक करने की सोचे ।
साथ में समय बिताएं
साथ में समय जरूर बिताएं। एक दुसरे को जाने चाहे तो आप साथ में शॉपिंग के लिए जा सकते हैं या सिंपल डिनर के लिए। साथ में समय बिताने के लिए आप सिर्फ ट्रैवल ही करें यह जरूरी नहीं। सात में बैठकर एक कप चाय पीना भी रिश्ते को मजबूत करने में अहम रोल निभा सकता है।
सरप्राइज प्लान करें
रिश्तों में गर्माहट और मजबूती बरकरार रखने के लिए कभी-कभी कुछ चीजें सरप्राइज प्लान कर अगर आप दोनो साथ में रहते है या शादी के बंधंन में बंध चुके है तो ऑफिस से जल्दी आकर डिनर पर ले जाना या शादी की सालगिरह पर कोई जूलरी गिफ्ट करना आदि। क्योकि अगर आप अपने पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं तो सरप्राइज प्लान करना आपके लिए बहुत अच्छा होगा साथ ही रिश्तो में मजबूती भी आएंगी ।
मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए क्यों जरुरी है शारीरिक संबंध
सारे बातें शेयर करना
पार्टनर के साथ हर बात शेयर करना चाहिए। ऐसा करने से रिश्ता गहरा और मजबूत बनता है। ऐसे में आपको पार्टनर की बुराई या गलती गिनवाने की जगह अपने साथ दिनभर की होने वाली बातों को बताना चाहिए। ईमानदारी के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाने की कोशिश करे । उनसे कुछ ना छिपाएं क्या पता वो बात किसी और से पता चले जिस वजह से अपके रिश्ते में दरार भी आ सकती है ।
आपसी सहमती
रिश्ते हो मजबूत बनने के लिए हर बात में आपसी सहमती या सलाह लेना अच्छा होता है । अगर हर बात में आपसी सहमती और सलाह होती है तो लड़ाई नहीं होती. आपसी सहमती से बड़े बड़े काम भी निपट जाते है. सहमती या सलाह लेने से सामने वाली की बाते खुलती है । सही गलत का पता चलता है, और सामने वाला अपने रिश्ते में अपनी अहमियत को समझता है, जो रिश्तों को गहरे और मजबूती देते है ।