बॉलीवुड की अधिकतर एक्ट्रेस अपने फैशन और स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं और जितनी भी बॉलीवुड दीवाज़ हैं उन्हें अधिकतर लड़कियां फॉलो करती है और जब किसी मौके पर यह एक्ट्रेसेस कोई ड्रेस पहनती है तो उससे इंस्पायर्ड होकर उनको फॉलो करने वाली लड़कियां वैसे ही ड्रेस बनवाती हैं।लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि बी-टाउन दीवाज़़ भी ऐसी गलतियां कर देती है जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है क्योंकि उनके आउटफिट को एक्सपर्ट फैशन डिजाइनर और दर्जनों से भी ज्यादा लोगों की स्टाइलिंग टीम चुनती है।लेकिन गलत आउटफिट और स्टाइल की वजह से इन्हें काफी अधिक ट्रोल किया जाता है और लोग भी सालों साल इनकी गलत ड्रेसिंग स्टाइल को भूल नहीं पाते हैं।आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे किये 9 बॉलीवुड दीवाज़ जो रेड कारपेट पर फैशन डिज़ास्टर का शिकार हुईं।
बी-टाउन की इन एक्ट्रेसेस ने प्रेगनेंसी के दौरान नहीं छोड़ा योगासन
1,सोनम कपूर
सोनम कपूर एक बहुत ही स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस है जिनके स्टाइल को काफी लड़कियां पसंद करती हैं और फॉलो करती हैं।सोनम कपूर एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी कारपेट लुक को देखने के लिए लोग साल भर इंतजार करते हैं क्योंकि सोनम हर साल कोई ना कोई नया लुक देती रही हैं लेकिन सोनम कपूर ने साल 2015 में (Cannes film festival) में दो गाउन पहने थे जिनकी वजह से वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल की गई थी और बहुत सारे मीम्स भी उनके लुक पर बनाए गए थे।यहां आपको बता दें कि उन्होंने जो दो गाउन पहने थे उनमें से एक लाइम ग्रीन कलर का था और दूसरा गाउन इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का था।
एक नजर इन सेलिब्रिटीज़ पर भी जो सक्सेसफुल होने के साथ- साथ हैं सुपर मॉम
2, सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा भी रेड कारपेट पर फैशन डिजास्टर का शिकार हुईं हैं।यहां आपको बता दें कि सोनाक्षी फैशन डिजाइनिंग कोर्स पर चुकी है लेकिन जब साल 2013 में स्क्रीन अवार्ड्स और बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स में जो गाउन उन्होंने पहने वह ब्लैक कलर के थे और देखने में वह बहुत ही बेकार थे।यहां बता दें कि सोनाक्षी की उन दोनों लुक्स के बारे में लोगों की यही राय थी कि सोनाक्षी को फैशन और स्टाइल की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। आमतौर पर यह कहा जाता है कि ब्लैक कलर हमेशा खूबसूरत लगता है लेकिन सोनाक्षी के पहने हुए उन दोनों काले गाउन को देखकर लोगों की यह धारणा भी खत्म हो गई थी कि ब्लैक कलर हर किसी पर जंचता है।
ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ बखूबी निभा चुकी अपनी फिल्मो में स्टूडेंट का रोल
3, प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की एक बहुत ही कामयाब एक्ट्रेस है जोकि इंटरनेशनल फैशन आइकन भी बन चुकी हैं।लेकिन यह बात भी सच है कि प्रियंका चोपड़ा रेड कारपेट फैशन डिजास्टर की शिकार हुई है।यहां जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका ने फिल्म फेयर अवार्ड में एक बार वाइट कलर का ड्रेस पहना था जो कि एक एसिमिट्रिक ड्रेस था और वह देखने में बहुत ही बेकार लग रहा था और यह समझ में नहीं आ रहा था कि प्रियंका जैसी बड़ी स्टार ने इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी।
एक नजर इन अभिनेत्रियों पर जो है अपने पार्टनर से उम्र में बड़ी
4, ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला होने के साथ-साथ इंटरनेशनल फैशन आइकन भी हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय भीउन बॉलीवुड दीवाज़ में से हैं जो रेड कारपेट फैशन डिजास्टर का शिकार हुई है।यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2011 में आयोजित हुए (Cannes film festival) में उन्होंनेएक गोल्डन साड़ी पहनी थी जो कि उन पर बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही थी।इसी प्रकार उन्होंने साल 2019 में भी एक गोल्डन गाउन पहना था और वह भी उन पर बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा था।उनके गोल्डन आउटफिट को देख कर यकीन नहीं हो रहा था कि इतनी बड़ी स्टार होने के बाद भी वह फैशन के मामले में इतनी टेस्टलेस होंगी।
एक नजर बॉलीवुड की उन हसीनाओ पर जिन्होंने करी दूसरे धर्म में शादी
5, मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत भी उन बॉलीवुड दीवाज़ में से हैं जोकि रेड कारपेट पर फैशन डिजास्टर का शिकार हुई है।हालांकि पिछले कुछ सालों में अगर हम देखें तो मल्लिका ने अपना ड्रेसिंग स्टाइल काफी बदल लिया है जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं लेकिन यहां हम आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत ने कैन्स 2005 में और 2009 में जो आउटपुट पहने थे वह बहुत ही भद्दे थे जिनमें से उनकी बॉडी काफी एक्सपोज हो रही थी।
एक नजर इन 7 स्टाइलिश TV एक्ट्रेसेज़ पर जिनकी है दुनिया दीवानी
6, दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक ऐसी दीवा है जो अपने एलिगेंट और क्लासी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए प्रसिद्ध हैं।लेकिन दीपिका पादुकोण साल 2016 में जियांट अवॉर्ड्स में सब्यसाची के वेलवेट आउटफिट में नजर आई जिसमें कि वह बहुत ही अजीब सी लग रही थी।इसी प्रकार साल 2019 में भी दीपिका पादुकोण ने ग्रैजिया मिलेनियल अवार्ड्स के मौके पर एक पैरट ग्रीन ड्रेस पहना था और यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर दीपिका जैसी स्टाइलिश डीवा ने वह ड्रेस क्यों पहना।
भारत की टॉप 10 फीमेल फैशन आइकॉन
7, रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने एथेनिक फैशन में सबसे आगे हैं।मगर रानी मुखर्जी नेसाल 2012 में करण जौहर के बर्थडे के अवसर पर एक बहुत ही ज्यादा चमकीला सैटिन गाउन पहना था जो देखने में एक नाइट गाउन की तरह लग रहा था।इसी प्रकार साल 2020 में उमंगपर जब पहुंची तो उन्होंने सीक्वेंट पैंट सूट पहना हुआ था जो कि देखने में बहुत ही ज्यादा ओवर और चीप लग रहा था।
90’s का बॉलीवुड : कैसा था 90’s की फिल्मो में आईलाइनर का अंदाज
8,कंगना रनौत
कंगना रनौत बॉलीवुड की एक जानी-मानी और ऐसी अभिनेत्री है जो अपने बेबाक बयानों की वजह से काफी अधिक चर्चा में रहती हैं।लेकिन यहां हम आपको बता दें कि कंगना भी उन बॉलीवुड दीवाज़ में से एक है जो रेड कार्पेट फैशन डिजास्टर काशिकार हुईं।जानकारी के लिए बता दें कि 2018 में उन्होंने एक सीक्विन्ड कैट सूट आउटफिट पहना था जिसको पहनकर कंगना रनौत बिल्कुल भी नेचुरल नहीं लग रही थी और ऐसा लग रहा था जैसे वो किसी और दुनिया से ही आईं हैं।
जाने कौन है 7 बेस्ट इंडियन फीमेल फैशन डिज़ाइनर
9, हेज़ल कीच
हेज़ल कीच एक ऐसी फिल्म अभिनेत्री होने के साथ-साथ जाने-माने क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी भी है और यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अभिनेत्री भी बॉलीवुड फैशन डिजास्टर का शिकार हुई है। बता दें कि उन्होंने एक अवसर पर ऐसा ड्रेस पहना था जिसमें वह लाल गुलाब के गुलदस्ते की तरह दिख रही थी।उनके उस आउटफिट की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें काफी अधिक ट्रोल भी किया था।