हर इंसान अपने जीवन में एक कामयाब इंसान बनना चाहता है और सफलता पाने के लिए वह काफी संघर्ष भी करता है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप किताबों को अपना अच्छा दोस्त बना लें तो आपके जीवन में सच्चे दोस्त की कमी पूरी हो जाएगी । यदि आप जीवन में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप ज़्यादा से ज़्यादा प्रेरित करने वाली किताबें पढ़ें । नीचे दी गई किताबों को पढ़ने के बाद आप अपने जीवन में काफ़ी बदलाव महसूस करेंगे ।
यह बेस्ट 5 किताबें जिनको पढ़ने के बाद आप खुद को यात्रा करने से नहीं पाएंगे रोक
1 लोक व्यवहार – प्रभावशाली व्यक्तित्व की कला ( how to win friends and influence people )
इस पुस्तक के लेखक डेल कारनेगी हैं । यह किताब आपको एक अच्छा वक्ता बनाएगी और आप कैसे जल्दी अपने दोस्त बना सकते हैं यह सिखाएगी ।
इस किताब में जीवन के उन पहलुओं का दर्शन है जो हर इंसान को प्रभावित करते हैं । यह पुस्तक आपको यह कला सिखाएगी कि आप लोगों को कैसे जल्दी प्रभावित कर सकते हैं । आप चाहे किसी भी प्रोफेशन में हों जीवन में आगे बढ़ने के लिए दूसरे लोगों को प्रभावित करना बहुत आवश्यक होता है
2 रिच डैड पुअर डैड ( Rich Dad poor Dad )
इस किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसकी हैं । इस किताब में लेखक ने बताया है कि अमीर लोग अपने बच्चों को क्या सिखाते हैं जो गरीब लोग नहीं सिखाते हैं ।
इसके अलावा इस किताब में आप यह भी सीखेंगे कि भविष्य में अपने बच्चों की आर्थिक सफलता के लिए आपको अपने बच्चों को क्या-क्या सिखाना चाहिए । इस किताब को पढ़ने के बाद आप पर यह साफ हो जाएगा कि आपके जीवन में आपकी संपत्ति क्या है और आप के दायित्व क्या है ।
3 रहस्य ( The Secret )
यह किताब रोंडा बर्न के द्वारा लिखी गई है । इस किताब को पढ़ने के बाद आप अपने भीतर छिपी हुई उस प्रबल शक्ति को पहचान जाएंगे जिसके बारे में आप अभी तक अनजान हैं । उसको जानने के बाद आप अपनी जिंदगी को खुशियों से भर सकते हैं । यह पुस्तक आपको लोक व्यवहार, धन , संबंध, सेहत और खुशी आदि का प्रयोग करने के रहस्य को बताएगी ।
डीप मैसेज के साथ 13 मिनट की शॉर्रट फिल्म ‘देवी’ यूट्यूब पर हुई रिलीज
4 सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी ( The monk who has sold his Ferrari )
इस किताब को रॉबिन शर्मा ने लिखा है । यह किताब आपको जुनून के महत्व को समझाती है । यदि आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो उसके लिए जुनून का ईंधन बहुत जरूरी है । इस पुस्तक में दिया जाने वाला ज्ञान बहुत अमूल्य और अद्भुत है ।
इस किताब में एक व्यक्ति की कहानी है जो हमेशा पैसे के पीछे भागता रहता है । लेकिन जब उसे दिल का दौरा पड़ता है तो तब उसे स्वास्थ्य और परिवार के महत्व का आभास होता है ।
5 सकारात्मक सोच की शक्ति ( The power of positive thinking )
यह किताब नॉर्मन विंसेंट पील द्वारा लिखी गई है और इस किताब में आप सीखेंगे कि अपने ऊपर भरोसा कैसे करना चाहिए तथा नकारात्मक सोच पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकता है । इस किताब को पढ़ने के बाद आपके सोचने का नज़रिया बिल्कुल ही बदल जाएगा ।