बॉलीवुड हमेशा एक्शन, ड्रामा, हॉरर, रोमांटिक आदि फिल्में ही नहीं बनाता है । समय-समय पर वह अपने दर्शकों के लिए ऐसी फिल्में भी बनाता है जिनसे वह समाज को सोशल संदेश देता है । उनमें जागरूकता लाता है और उनके व्यक्तित्व का विकास भी करता है । आइए जानते हैं वह कौन सी पांच फिल्में हैं जो आपका मनोरंजन तो करती ही हैं बल्कि आपको एक सोशल संदेश भी देती हैं ।
बेस्ट 5 हॉलीवुड फिल्में जो आपको डरने पर कर देंगी मजबूर
1 थ्री ईडियट्स
इस फिल्म में शिक्षा के गिरते ग्राफ को दिखाया गया है तथा यह संदेश दिया गया है कि शिक्षा रटने की चीज़ नहीं है बल्कि समझने की जरूरत है । इसमें देश की शिक्षा के गिरते स्तर पर रोशनी डाली गई है और यह दिखाया गया है कि शिक्षा का स्तर सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही नहीं गिर रहा बल्कि बड़े बड़े शिक्षा संस्थानों में भी छात्रों को इसका सामना करना पड़ता है ।
2 पैडमैन
यह फिल्म बहुत ही संवेदनशील विषय पर आधारित है । इसमें लड़कियों के मासिक धर्म के दौरान की परेशानियों पर रोशनी डाली गई है । इस फिल्म में एक व्यक्ति अरुणाचलम की असल कहानी को दिखाया गया है ।
इसका किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है । वह गांव कस्बे की लड़कियों और महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन को तैयार करता है । उन्हें इसके इस्तेमाल तथा फ़ायदे के बारे में जागरूक करने की कोशिश करता है ।
3 सुई धागा
सुई धागा फिल्म के ज़रिए मेक इन इंडिया के संदेश को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है । इस फिल्म में अभिनेता अपनी पत्नी के साथ एक कस्बे में रहता है और वह दोनों दिन-रात मेहनत करके अपना बनाया हुआ उत्पाद बाज़ार में उतारते हैं ।
इस फिल्म के द्वारा समाज को यह संदेश दिया गया है कि अपने देश के बने उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए तथा इसके साथ-साथ ही फिल्म में चाइना के उत्पादों पर तंज भी किया गया है ।
जाने कौन सी है बेस्ट 5 थ्रिलर वेब सीरीज
4 न्यूटन
इस फिल्म में समाज को बहुत ही प्रासंगिक संदेश देने की कोशिश की गई है । इसमें मतदान जैसे मुद्दे पर प्रकाश डाला गया है । मतदान के दौरान होने वाली हेराफेरी को जड़ से मिटाने को दिखाया गया है । यह फिल्म एक तरह से लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छी है ।
5 टॉयलेट एक प्रेम कथा
यह फिल्म शौचालय पर आधारित है । इसमें स्वच्छ भारत अभियान की झलक साफ देखने को मिलती है । फिल्म में महिलाओं को खुले में शौच के लिए जाने की मजबूरी को दिखाया है । इस फिल्म के ज़रिए समाज को यह संदेश दिया गया है कि खुले में शौच के लिए न जाए और अपने आसपास को साफ रखें ।