फैशन आजकल चरम स्तर पर है। और जब बात आती है पार्टी की तो ड्रेस, हेयर स्टाइल, फुट वियर सभी कुछ याद आने लगता है। वैसे आज हम यहाँ बात करने वाले हैं विंटर के लिए बेस्ट बूट्स के बारे में जो आपकी ड्रेस पर लगेंगे बहुत स्टाइलिश। वैसे बूट्स जीन्स एवं शार्ट ड्रेस पर भी काफी अच्छे लगते हैं। कई तरह के अच्छे और स्टाइलिश बूट्स आपको बाज़ार में मिल जायेंगे और आज हम आपको इसी के बारे में बताएँगे कि आप किस प्रकर के बूट्स विंटर के लिए चुन सकते हैं।
इसे स्वयं करें: पुराने कपड़ो को कैसे करे नया और स्टाइलिश
बूटीज:
यह आज के फैशन ट्रेंड में काफी प्रचलित हैं। ये पैरों को कवर करते हैं एवं इनमें हिल होती है। शार्ट ड्रेस, लॉन्ग ड्रेस, हर प्रकार कि ड्रेस के साथ ये काफी उम्दा लगते हैं। आप इसे अपनी ड्रेस पर पहन सकते हैं जिसमें आप काफी स्टाइलिश नज़र आएँगी।
इसे स्वयं करें: पुराने कपड़ो को कैसे करे नया और स्टाइलिश
एंकल लेंथ बूट्स:
ये बूट्स पैरों को एंकल लेंथ तक कवर करते हैं इनमें कई प्रकार की हिल्स उपलब्ध होती है और देखने में ये काफी अच्छे लगते हैं। जीन्स एवं शार्ट ड्रेस के साथ ये बहुत उम्दा लगते हैं। आप अपनी ड्रेस के साथ इन्हें भी चुन सकती हैं। इसमें आपको काफी विकल्प मिल जायेंगे।
इंडियन फैशन : भारत के 6 पारंपरिक ड्रेपिंग साड़ी स्टाइल
मिड काफ लेंथ:
ये बूट्स एंकल लेंथ के थोड़े ऊपर होते हैं इनमें भी आपको हर प्रकार कि हिल मिल जाएँगी। यह भी ड्रेस पर काफी स्टाइलिश लगते हैं। आप इन्हें किसी भी शार्ट या लॉन्ग ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। यह पार्टी ड्रेस पर भी बहुत जंचते हैं। इसे भी आप चुन सकते हैं।
नी लेंथ बूट्स:
नी लेंथ बूट विंटर में बहुत उम्दा लगते हैं। नी लेंथ बूट्स शार्ट ड्रेस पर बहुत ही उम्दा लगते हैं। इसमें वेलवेट के बूट्स काफी उम्दा लगते हैं। साथ ही इसमें कई प्रकार की हिल्स भी उपलब्ध होती हैं। आप किसी भी हिल्स को अपनी ड्रेस के साथ चुन सकते हैं।
इस मानसून जरूर ट्राई करे ये 5 सुपरकूल हेयरस्टाइल्स
ओवर नी लेंथ बूट्स:
इन्हें थाई हाई बूट्स के नाम से भी जाना जाता है। ये शार्ट ड्रेस के साथ बहुत ही उम्दा लगते हैं। इन्हें आप शार्ट ड्रेस पर ही पहन सकते हैं लेकिन ये आपको ड्रेस के साथ पैर करने पर परफेक्ट लुक देगी। तो आप इसे चुन सकते हैं।
ये सभी विंटर के लिए बेस्ट बूट्स हैं जो आपकी ड्रेस पर बहुत स्टाइलिश लुक देंगे। इसके साथ ही आपको बाज़ार में कई प्रकार के अलग-अलग बूट्स भी मिल सकते हैं जो इनसे थोडा अलग हो लेकिन वे इनमें से किसी एक का ही अन्य प्रकार होंगे।