“क्या खूबसूरत जगह है, हमें अपनी छुट्टी के लिए वहाँ जाना चाहिए! ये बात हमारे दिमाग में तब आती है जब बॉलीवुड फिल्मों में हम कोई अच्छी सी जगह देखते है पर क्या आपको पता है की बॉलीवुड फिल्मो में कुछ ऐसी जगह दिखाई गयी है जो वास्तव में नकली लोकेशन पर शूट की गयी है और दर्शकों को धोखा दिया गया है। तो आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में..
टॉप 7 इम्पैक्टफुल फिल्मे ,जिन्होंने बदला बॉलीवुड फिल्मो का नजरिया
चेन्नई एक्सप्रेस
क्या आपको पता है फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में जो साउथ की लोकेशन दिखाई गई है वो सब डुप्लिकेट थी। क्योंंकि फिल्म की शूटिंग चेन्नई में नहीं बल्कि पुणे में हुई थी।
फना
फिल्म फना ने बॉक्स ऑफिस पर आग ही लगा कर रख दी थी। फिल्म में आमिर खान और काजोल की जोड़ी को पहली बार देखा गया था। बता दें कि इंटरवल के बाद फिल्म को कश्मीर में फिल्माया जाना था लेकिन पोलैंड में कश्मीर जैसी लोकेशन बनाकर दर्शकों को कश्मीर के नकली दर्शन करवाए गए।
ये जवानी है दिवानी
मोशन पिक्चर ये जवानी है दिवानी फिल्म देखने के बाद मनाली में दोस्तों के साथ ट्रेकिंग एक चीज बन गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में ट्रेकिंग सीन वास्तव में गुलमर्ग में शूट किए गए थे और मनाली में नहीं ।
Maths से इम्प्रेस करने आ रही है विद्या बालन , इस दिन Amazon Prime पर रिलीज होगी ‘शकुंतला देवी’
हम दिल दे चुके सनम
चलिए 1999 में वापस चलते है , हम सभी को लगा था हम दिल दे चुके सनम कि फिल्म की शूटिंग इटली में हुई थी। समीर पूरी फिल्म के दौरान इटली के बारे में सोचते रहे, वास्तव में फिल्म की शूटिंग और कहि नहीं बुडापेस्ट में की गयी है ।
वीर जारा
फिल्म वीर जारा की सिनेमैटोग्राफी इतनी शानदार थी कि हम लगभग आश्वस्त हो गए कि इसे पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में शूट किया गया है। हालाँकि, यह सुच नहीं था। बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि पाकिस्तान में ज़ारा की आलिशान हवेली वास्तव में पटौदी पैलेस थी। अदालत के दृश्य अमृतसर के खालसा कॉलेज में फिल्माए गए थे।
बजरंगी भाईजान
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान सल्लू के फैन्स को बहुत ही भाई थी। बता दें कि इस फिल्म के लिए पाकिस्तान में सेट बुक करवाए जाने थे। लेकिन मोशन पिक्चर ने कश्मीर में फिल्म को शूट किया। बता दें मोशन पिक्चर को पाकिस्तान से मंजूरी नहीं मिल पाई थी। फिल्म के आखिरी सीन को पाकिस्तान की बजाय सोनमार्ग के थाजवस ग्लेशियर में फिल्माया गया।
पहली बार ‘बेलबॉटम’ में साथ दिखेंगे अक्षय और वाणी कपूर
मैरी कॉम
यदि आप मैरी कॉम में दिखाए गए स्थानों से रोमांचित थे और मणिपुर की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो मत सोचिये । क्योकि फिल्म को मैरी कॉम के गृह राज्य, मणिपुर में शूट नहीं किया गया था, सुरक्षा चिंताओं के कारण निर्माताओं ने मैरी कॉम की शूटिंग धर्मशाला और मनाली में की।
दबंग
बॉलीवुड के टाइगर की फिल्म दबंग उत्तर प्रदेश के लालगंज में शूट की जानी थी। क्योंकि फिल्म यूपी के ही पुलिस सिस्टम पर आधारित थी। लेकिन फिल्म के ज्यादातर सीन पुणे के नजदीक पहाड़ों में फिल्माए गए।