हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर बहुत सुन्दर हो और उसमें हर चीज़ मौजूद हो। तो अगर आप भी ऐसा ही चाहते है तो आप अपने घर को बहुत ही अच्छे प्रकार से DIY के साथ सजा सकते हैं। यहाँ हम देखने वाले हैं कि कैसे लिविंग रूम को DIY के साथ सजाया जा सकता है। तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा और अगर आपके घर में अच्छा फर्नीचर नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। आप DIY फर्नीचर घर में बनाकर उससे अपने लिविंग रूम को सजा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कि किस अपने लिविंग रूम को DIY के साथ सजाएँ:
सोफे को रखें खिड़की के पास या लिविंग रूम के बीचों बीच:
सबसे पहले घर लिविंग रूम में रखे हुए सोफे की जगह सही होना बहुत जरुरी है इसके लिए आप खिड़की के पास वाली जगह चुन सकते हैं या फिर आप सोफे को लिविंग रूम में बीचों बीच भी रख सकते हैं। यह जगह सोफे के लिए बिल्कुल सही होती है। अगर आपके घर में सोफे नहीं है तो कोई बात नहीं आपके घर में गद्दे तो होंगे ही उन्हें बिछाकर आप एक बहुत ही शानदार बैठक तैयार कर सकते हैं।
इसे स्वयं करें : घर पर DIY सेंटर टेबल बनाने का आसान तरीका
लाइट:
लिविंग रूम में लाइट का सही होना बहुत जरुरी है। इसके लिए आप सोफे के आस पास वाले भाग में लाइट लगायें या आप सोफे के पास एक लैंप भी रख सकते हैं। इससे लिविंग रूम बहुत आकर्षित नज़र आता है। अगर आपने गद्दे लगाकर बैठक बनाई है तो आप लैंप का प्रयोग न करें इसके लिए आपको लाइट छत वाले भाग में ही लगाना होगी।
आर्टिफीसियल पौधे:
पौधे लिविंग रूम को बहुत ही खूबसूरत बनाने में सहायक होते हैं तो आप इसके लिए आर्टिफीसियल पौधे ले सकते हैं इसके अलवा आप मनी प्लांट को भी लिविंग रूम में लगा सकते हैं। यह लिविंग रूम में बहुत ही सुन्दर लगते हैं। इससे लिविंग रूम की रौनक बढ़ जाती है। ये पौधे आप टिश्यू पपेर से खुद भी बना सकते हैं इन्हें बनाना बहुत आसान होता है।
इसे स्वयं करें : अगर बदलना चाहते है अपनी बालकनी को छोटे से बगीचे में ? फॉलो करे ये टिप्स
परदे:
लिविंग रूम में पर्दों का भी विशेष महत्व है। इसके लिए आप ट्रांसपेरेंट कपडा या नेट कुछ भी ले सकते हैं। और उसे आप डेकोरेट भी कर सकते हैं जैसे मोती लगाकर या अन्य किसी तरह से। इसके अलावा एक और विकल्प है आप घर में ही काँच या मोती से और रेशम के धागे से भी परदे बना सकते हैं इनको बनाना बहुत आसान होता है और देखने में ये बहुत ही सुन्दर लगते हैं। पर्दों का कलर आप लिविंग रूम के कलर के अनुसार करें जैसे अगर लिविंग रूम में हल्का कलर है तो परदे गहरे रंग के होना चाहिए और यदि लिविंग रूम का रंग रोगन गहरे रंग का है तो परदे हल्के रंग के होने चाहिए।
इसे स्वयं करें : घर पर कैसे बनाएं DIY टेबल
इस तरह से आप अपने लिविंग रूम को सजा सकते हैं। इसके लिए आप DIY फर्नीचर का प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि यह फर्नीचर बहुत जल्दी बन जाता है और देखने में भी बहुत खूबसूरत होता है। तो अगर आप चाहें तो इस तरह से लिविंग रूम में DIY सजावट करें।