अगर अपने घर में आपका कमरा अच्छा हो और उसमें आपकी मन पसंद की सजावट हो तो कमरे से कहीं बाहर निकलने का ही मन नहीं करता। आज हम इसी बारे में बात करने वाले हैं कि कैसे आप अपने कमरे को एक राजकुमारी की तरह DIY के साथ सजा सकती है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्चा करने की आवश्यकता भी नहीं है यहाँ तक की आप पुरानी चीज़ों से ही बहुत ही अच्छी तरह अपने कमरे को सजा सकती हैं। तो चलिए देखते हैं कैसे आप अपने कमरे को सजाएँ जिससे आपको लगे कि आप राजकुमारी हैं और ये राजकुमारी का कमरा है।
इसे स्वयं करें : अगर बदलना चाहते है अपनी बालकनी को छोटे से बगीचे में ? फॉलो करे ये टिप्स
बेड की सजावट:
बेड की सजावट राजकुमारी के कमरे के लिए बहुत ही आवश्यक है तो इसके लिए आपको चाहिए होंगे आपके कुछ दुपट्टे। इन दुपट्टों को आपके बेड के ऊपर झालर के जैसे लगा दीजिये। लेकिन इसके लिए आपको आपके बेड के चारों तरफ लकड़ी की एक फ्रेम चाहिए होगी जिसपर आसानी से आपके बेड पर दुपट्टे हैंग किये जा सकें।
कमरे की लाइट:
लाइट कमरे की खूबसूरती को दोगुना कर देती है तो इसके लिए आपको चाहिए होगी ब्लू कलर की लाइटिंग। इस ब्लू कलर की लाइट को आप अपने कमरे में लगायें। यह कलर बेड रूम के लिए शुभ भी माना जाता है। जब आप सोयें तो इस लाइट को जलाएँ। दिन के समय के लिए आप सी ऍफ़ एल बल्ब का उपयोग कर सकते हैं।
इसे स्वयं करें : घर पर कैसे बनाएं DIY टेबल
खिड़की की सजावट:
अगर आपके कमरे में खिड़की है तो बहुत अच्छी बात है जैसे आपने बेड को दुपट्टे से सजाया है। वैसे ही आप खिड़की के दोनों तरफ दुपट्टे के परदे लगाकर इसे नीचे की तरफ से बाँध दें जिससे ये बलून जैसे दिखाई दें और खिड़की के दोनों तरफ बांध दें। इस तरह से आप खिड़की की सजावट करें। आप पर्दों पर डॉल या फिर टेडी बेयर भी बैठा सकते हैं। अब बात आती है कि यदि आपके कमरे में खिड़की नहीं है तो क्या करें। इसके लिए आप बाजार से खिड़की वाला 3D पोस्टर लायें और उसे एक दीवार पर चिपका दें या फिर दीवार पर खिड़की वाली पेंटिंग कर दें। इससे आपको आपके कमरे में खिड़की वाला अहसास होगा।
इसे स्वयं करें : घर पर कैसे बनाएं DIY लैंप
टेडी बेयर और डॉल से करें कमरे की सजावट:
आप अपने कमरे को छोटे बड़े और अलग अलग रंग के टेडी बेयर से सजाएँ और आप साथ में छोटी बड़ी डॉल का भी उपयोग करें। इससे आपका कमरा बहुत ही सुन्दर लगेगा। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो कमरे में चिड़िया या कुछ और हैंगिंग भी लगा सकते हैं। यह देखने में बहुत ही खुबसूरत लगता है।
प्लास्टिक की बोतल में लाइट लगायें:
आप प्लास्टिक की बोतल में लाइट लगाकर छत्त वाले भाग में इसे चिपका सकते हैं। जब आप रात को सोयेंगे और ये लाइट जलेगी तो आपको ऐसा लगेगा कि आप आसमान के नीचे सो रही हैं। इसके लिए आपको छोटी वाली ब्लू रंग की लाइट की जरुरत होगी।
इसे स्वयं करें : घर पर DIY सेंटर टेबल बनाने का आसान तरीका
तो इस तरह से आप अपने कमरे को सजा कर राजकुमारी वाला लुफ्त उठा सकती हैं। ये रंग बिरंगा कमरा देखने में बहुत ही आकर्षित लगता है और सभी को लुभाता है।