DIY मैक्रैम प्लांट हैंगर देखने में बेहद सुन्दर लगता है। मैक्रैम के बारे में तो सभी जानते होंगे, यह एक बहुत ही सुन्दर रेशमी मोटा धागा होता है जो अलग-अलग रंगों में आता है। मैक्रैम का प्रयोग घर की साज सज्जा की कई चीज़ें बनाने में किया जाता है जैसे झूला,मिरर होल्डर, प्लांट होल्डर, पर्दे इत्यादि। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसका क्या बनाना चाहते हैं, आज हम यहाँ देखेंगे कैसे बनाये अपनी बालकनी के लिए DIY मैक्रैम प्लांट हैंगर:
सामान:
मैक्रैम, हुक आदि।
कुछ खास है ऐक्रेलिक कुर्सीयां पर सावधानिया भी है जरुरी
विधि:
आपके मन में ये सवाल तो जरुर आया होगा कि एक अकेले मैक्रैम से प्लांट हैंगर कैसे बनाया जा सकता है। मैक्रैम इतना मजबूत होता है कि इसे आपस में छोटी की तरह गूथ के ही प्लांट होल्डर बना सकते हैं।
जानें कैसे रखें गर्मियों में अपने घर को ठंडा
- सबसे पहले मैक्रैम लीजिये और उसके कई बराबर हिस्से में काट लीजिये। ऐसे काटिए कि उसकी लम्बाई अच्छी हो ताकि जब इसे गूथा जाये तो मैक्रैम कम न पड़े।
- अब इसको चोटी की तरह गुथना शुरू करें और कम से कम 15 चोटी बनाये और सबको एक साथ करके ऊपर और नीचे से बांध दें।
- ऊपर की तरफ हैंग करने के लिए हुक का इस्तेमाल करें और इसमें प्लांट होल्डर या गमला डालकर इसे हैंग कर दें। ध्यान रखें वजन ज्यादा न हो।
- इसमें आप लाइट भी लगा सकते हैं जिससे यह और भी खुबसूरत दिखाई देगा।
आपके घर को और भी सुंदर बनाती है ये बेस्ट 5 चीजे
तो देखा आपने कितने कम समय में और कितनी आसानी से तैयार हो गया आपका DIY मैक्रैम प्लांट हैंगर। यह देखने में इतना आकर्षित लगता है कि सबकी नज़रें इस पर जाती ही हैं। इसे आप एक बार बना कर देखिये आप खुद महसूस करेंगे कि इसमें कितना कम समय लगता है और कितनी आसानी से यह बनकर तैयार हो जाता है। अगर आप बाज़ार में यह खरीदने जायेंगे तो इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। जब कि घर में बहुत कम पैसों में इसे बनाया जा सकता है।