नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं ड्राय स्किन है तो इन स्टेप्स में करें मेकअप के बारे जानकारी। जिन लोगों की त्वचा रूखी होती है उन पर मेकअप लगाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि मेकअप प्रोडक्ट ड्राय स्किन पर चिपक जाते हैं। इस वजह से वहां पर धब्बे और पैच बन जाते हैं। लेकिन अगर मेकअप सही तरह से अप्लाई किया जाए तो ड्राय स्किन वाले इस समस्या से बच सकते हैं। तो अगर आपकी ड्राय स्किन है तो इन स्टेप्स में करें मेकअप।
ऑयली स्किन के लिए कुछ DIY टिप्स
अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर साफ करें
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि चेहरे पर मेकअप अप्लाई करने से पहले उसका साफ होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इसलिए मेकअप से पहले अपने फेस को किसी जैंटल फेसवॉश से क्लीन करें। इस तरह से आपका चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
स्किन को मॉइश्चराइज ज़रूर करें
फेस को अच्छी तरह से क्लीन करने के बाद उस पर फिर अच्छा सा मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। ड्राई स्किन पर एक्स्ट्रा हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगाएं क्योंकि यह स्किन में बहुत अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाते हैं।
फेस प्राइमर का इस्तेमाल करें
फेस प्राइमर स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने का काम करता है। इसलिए फाउंडेशन लगाने से पहले अपने चेहरे पर प्राइमर लगाएं। इस तरह से फेस पर जो बहुत ज्यादा रूखे हिस्से हैं वह भी ठीक हो जाएंगे और वहां पर मेकअप अप्लाई करने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। अपने चेहरे पर प्राइमर लगाने के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें और चेहरे पर डॉट डालकर प्राइमर को अच्छी तरह से ब्लेंड कर दें।
लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें
अपनी ड्राय स्किन पर प्राइमर लगाने के बाद उस पर फिर फाउंडेशन लगाएं। इसके लिए आप कोई अच्छा सा लिक्विड फाउंडेशन ही अपने चेहरे पर अप्लाई करें क्योंकि वह आपकी त्वचा का रूखापन दूर करके आपके चेहरे को फ्रेश रखेगा। फाउंडेशन लगाने के लिए आप अपनी फिंगर्स का या फिर मेकअप ब्रश का या फिर ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां ध्यान रखें कि जब भी फाउंडेशन लगाएं तो उसे थपथपाते हुए ही लगाएं।
नेचुरल चीजों से कैसे करे DIY ब्लीच
लिक्विड या क्रीमी कंसीलर अप्लाई करें
वहीं अगर कंसीलर की बात करें तो रूखी त्वचा पर हमेशा क्रीमी कंसीलर का प्रयोग करना चाहिए। आपके चेहरे पर जिन जगहों पर दाग-धब्बे या काले निशान है वहां पर हल्का हल्का थपथपाते हुए क्रीमी या लिक्विड कंसीलर लगाएं। आंखों के नीचे कंसीलर लगाने के लिए छोटे साइज के कंसीलर ब्रश का इस्तेमाल करें।
क्रीमी ब्लश लगाएं गालों पर
अपने गालों को पिंकिश ग्लो देने के लिए उन पर क्रीमी ब्लशर का इस्तेमाल करें। इसे आप बिल्कुल थोड़ी सी मात्रा में अपनी फिंगर पर लेकर अपने चीक्स पर थपथपाते हुए अप्लाई करें। साथ ही अगर आपको हाइलाइटर लगाना हो तो आप अपने चीकबोन पर क्रीमी या लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
आंखों का मेकअप
आई प्राइमर आंखों को ऑयली दिखाए बिना उन्हें मॉइश्चराइज करता है जिससे कि आईज़ पर लाइनर और आईशैडो बहुत सरलता से लग जाते हैं। यहां बता दें कि आई प्राइमरी लगाते समय केवल एक छोटी सी डॉट आंखों के ऊपर लगाएं और उसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। उसके बाद फिर आप आई लाइनर, मस्कारा, काजल इत्यादि अपनी आंखों में लगा सकते हैं।
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लगाएं वैसलीन या चैपस्टिक
ड्राई स्किन वालों के होंठ भी सूखे और काफी फटे फटे से रहते हैं जिसकी वजह से उन पर लिपस्टिक बहुत ज्यादा ड्राई या फिर पैच के जैसी दिखती है। इसलिए होंठों पर लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले चैपस्टिक या वैसलीन लगाकर उन्हें नर्म और मुलायम बनाएं। इसे आप कम से कम 15 मिनट तक होठों पर लगा रहने दें और उसके बाद फिर अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगा लें।
एक नजर भारत में टॉप 17 स्किनकेयर ब्रांड पर
सेटिंग स्प्रे का करें उपयोग
जब आपका सारा मेकअप हो जाए तो उसके बाद अपने मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे आपका चेहरा बहुत ज्यादा ड्राई लगने लगेगा। इसलिए सेटिंग स्प्रे से अपने मेकअप को सेट करें।