नीता हसनंदानी ( Anita Hassanandani )
आज के समय में अनीता टीवी जगत का एक बड़ा नाम है। अनीता ने एकता कपूर के धारावाहिकों और फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से प्रसिद्धि पाई, और वह आज भी मुख्य रोल में नजर आती है उनके शो के उदाहरण में से एक है नागिन और ये है मोहब्बतें जिंसमे लोगो ने उनको काफी पसंद भी किया है। अनीता का रंग सांवला होने पर भी उनको इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता उनका कहना है की आज वो जहा पर भी है अपने टेलेंट की वजह से है। अनीता ने कहा वह सांवली भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है ।
सोशल सेलेब्स : एक वीडियो ने रातो रात बदल दी इन 7 लोगो की ज़िंदगी
साक्षी तंवर ( Sakshi Tanwar )
साक्षी तंवर अच्छी और सुलझी हुई अभिनेत्रियों में से एक है भले ही उनका रंग सांवला हो पर वह देखने में बला की खूबसूरत है साथ ही साक्षी भी उन पहली अभिनेत्रियों में से एक थीं जिन्होंने छोटे पर्दे पर देसी लड़कियों की खूबसूरती का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें अपने रंग से कोई परेशानी है है उनका कहना है की किसी का रंग उसके अंदर का टेलेंट नहीं बताता।
कृतिका सेंगर ( Kratika Sengar )
देखने में काफी सुंदर कृतिका झांसी की रानी और कसौटी ज़िंदगी की में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने क्यूंकी सास भी कभी बहू थी में डेब्यू किया था काफी कम लोगो ने उनको उस शो पहचाना था पर उनको असली पहचान झांसी की रानी में मिली जहां लोगो ने उनको काफी पसंद भी किया था।
बॉलीवुड की ये हसीनाएं ले चुकी है स्किन-लाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा
गुलकी जोशी ( Gulki Joshi )
गुल्की ने टेलीविज़न शो फ़िर सुबाह होगी और नादान परिंदे घर आजा में अभिनय किया है। थोड़े समय से गुल्की टीवी जगत से गायब है पर उनके फैंस ने उनको काफी प्यार दिया और उनकी सुंदरता के दीवाने भी हुए साथ ही उनके फैंस उनको बहुत याद करते है।
मिताली नाग ( Mitali Nag )
मिताली की सबसे बड़ी भूमिका अफसर बिटिया में थी, लेकिन उस भूमिका में सफल होने के बावजूद, उसे अपनी त्वचा के रंग के कारण काम पाने में अड़चनों का सामना करना पड़ा उनका कहना है की मुझे अपने अभिनय करियर में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा मेरी डार्क स्किन टोन की वजह से। मुझे कई बार खारिज कर दिया गया था। पर में कभी निराश नहीं हुई मेने महेनत कृ और आज में टीवी जगत का हिस्सा हूँ।
कर्ली बाल निखारते है आपकी खूबसूरती इसीलिए ये हसीनाएं भी करती हैं इन्हें फ्लॉन्ट
निया शर्मा ( Nia Sharma )
निया को आज हर कोई जनता है उन्होंने काफी कम समय में टीवी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है आज निया व्यापक रूप से सबसे आकर्षक टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है, और नागिन में एक जलपरी के रूप में उनकी भूमिका, या इश्क में मरजावां में एक रोमांटिक नायिका के रूप में साबित होती है कि उनको अपने स्किन कलर काफी प्यार है उनका कहना है की उनके इस चेहरे ने ही उनको पहचान दिलाई है। इसके अलावा, उसका मेकअप हर बार हमें मार डालता है ।
अगर छुपाना चाहती हैं अपने डार्क सर्कल्स तो जरूर अपनाएं ये बेस्ट 10 कंसीलर
बरखा बिष्ट ( Barkha Bisht )
इनकी एक्टिंग की तारीफ करता कोई नहीं थकता। बरखा न केवल अपनी टेलीविजन भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, बल्कि रजनीति जैसी फिल्मों में भी काम करती हैं। इस अभिनेत्री ने हमेशा इस बात को बनाए रखा है कि उनको अपने स्किन टोन से कोई परेशानी नहीं है उनका स्किन टोन स्क्रीन पर बहुत अच्छा लगता है: “मुझे गर्व है कि मैं सांवली हूं।
आपकी पेल स्किन के लिए ये है बेस्ट फॉउण्डेशन्स