कोरोना वायरस चीन में ही नही बल्कि धीरे – धीरे सारे देशो में फेल गया है। सभी देशो की पुरी कोशिशो के बाद भी इस वायरस का इलाज नही मिल पाया है जिससे भारत ही नही चीन, अमेरीका, इटली , ईरान जैसे कई देश परेशान है सबसे बुरे हालात इटली में है , जहां सबसे ज्यादा लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है , भारत इसके लिए कड़े कदम उठा रहा है वही बता दे भारत में अब तक 16 लोगो की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से जा चुकि है और 600 लोग इसकी चपेट में है कोरोना वायरस और न फैले इसके लिए पूरे देश में भारत सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया गया है ।
कोरोना की चपेट में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स
पॉजिटिव खबरे भी सामने आ रही है
बावजूद इसके मंगलवार के मामलों पर नजर डाली जाए तो एक पॉजिटिव खबर सामने आ रही है। जी हां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में कोई नया कोरोनोवायरस मामला सामने नहीं आया है
और अब सबसे बड़ी चुनौती स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं होने देना है। इसके अलावा और जगहों पर भी कम मामले देखने को मिलें। मंगलवार को नए केस में 55 प्रतिशत गिरावट आई है जबकि संडे और मंडे बहुत ज्यादा थे। साथ ही 47 लोग इस वायरस से पूरी तरह ठीक भी हुए है।
भारत सरकार की कोशिशे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान हालात को देखते हुए 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा की और कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि WHO के अनुसार कोरोना का सर्कल तोड़ने के लिए यह काफी अहम है । स्कूल-कॉलेज बंद हैं परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। लोगों से बेवजह घर से न निकलने की अपील सरकार कर रही है। भय का माहौल है , ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया घर में रहने की अपील की है उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर और अन्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है । हमने राज्य सरकारों से भी कहा है कि स्वास्थ्य सेवाएं पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि एहतियात ही बचाव का बेहतर उपाय है पीएम मोदी ने कहा कि आज जब बड़े-बड़े और विकसित देशों में कोरोना की महामारी का व्यापक प्रभाव दिख रहा है। ऐसे में यह मानना गलत होगा कि भारत पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते अपने कर्तव्य और केंद्र, राज्य सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करेंगे। यह संकल्प लेना होगा कि हम खुद के साथ दूसरे लोगों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे ।
अगर बचना है Covid-19 के कहर से तो जरुर अपनाएं इन 6 तरीको को
बुधवार को काशी के लोगों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण महारथी, सारथी थे। आज 130 करोड़ महारथियों के बलबूते पर हमें कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतना है । इसमें काशीवासियों की बहुत बड़ी भूमिका है। कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है ।
इस लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी को बड़ा नुकसान होने की आशंका जाहिर की जा रही है। इस बीच, सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत दी है । उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 1.70 लाख करोड़ की मदद की जाएगी।
फ्लिपकार्ट की सेवाएं फिर शुरू
कोरोना की वजह से देश में जारी लॉकडाउन की वजह से फ्लिपकार्ट ने बुधवार को अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी थीं। लेकिन जरूरी सामान की सप्लाई के लिए उसकी सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं ।
दूसरी तरफ, एमेजॉन का कहना है कि वह अभी सरकार से बातचीत कर रही है। ग्रॉसरी के बड़े स्टोर बिग बाजार ने इस माहौल में घर—घर सामान पहुंचाने की सेवा पर फोकस किया है ।
इन 5 चीजों के सेवन से आप कर सकते है आपनी इम्युनिटी को मजबूत और रहे सकते है कोरोना वायरस से दूर
बिग बाजार का होम डिलिवरी पर जोर
देश के प्रमुख ऑफलाइन ग्रॉसरी स्टोर बिग बाजार ने कोरोना के इस माहौल में अपने सामान की ग्राहकों को होम डिलिवरी पर जोर दिया है , बिग बाजार ने इसके लिए हर शहर के अपने सभी स्टोर के लिए एक फोन नंबर जारी किया है, जहां फोन करके ग्राहक अपना ऑर्डर घर तक मंगा सकते हैं।