आज के समय में मेकअप और फैशन को एक विशेष स्थान प्राप्त है। मेकअप और फैशन का स्तर दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। और हजारों लाखों लोग मेकअप और फैशन की दुनिया से जुड़े हुए हैं। इस कार्य में पैसा भी है, सम्मान भी है इसलिए इस कार्य को बहुत अधिक सराहा जा रहा है। अब मेकअप के भी इतने सारे प्रकार हो गए हैं कि उन्हें सीखना और उन्हें समझना ही बहुत मुश्किल है। मेकअप वही व्यक्ति अच्छे से कर सकता है जिसकी उसमें रूचि हो। वैसे हम यहाँ इंटरनेशनल टॉप 9 मेकअप आर्टिस्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिन्होंने मेकअप और फैशन जगत में अपना नाम शीर्ष पर पहुंचाया है।
ये आई मेकअप ट्रिक्स बनाती है आपकी आंखों को आकर्षित
बॉबी ब्राउन:
ये अमेरिका की एक बहुत ही प्रसिद्द मेकअप आर्टिस्ट हैं। इन्होंने नौ किताबें मेकअप और ब्यूटी के बारे में लिखी हैं कई शो का ये हिस्सा हैं। इनके मेकअप और स्टाइल के चर्चे तो दुनिया भर में मशहूर हैं ये बहुत ही खुबसूरत हैं और लोगों को भी खुबसूरत बनाती हैं। इनका नाम इंटरनेशनल टॉप 9 फीमेल मेकअप आर्टिस्ट की सूचि में आता है।
source : bobbibrown / instagram
लौरा मर्सिएर:
इन्हें मेकअप से जुड़े हुई कई अलग-अलग भाग की जानकारी है जैसे बॉडी, स्किनकेयर, बाथ इत्यादि। लेकिन इनका आँखों के मेकअप में विशेष योगदान रहा है। बड़ी से बड़ी अभिनेत्री, गायिका जैसे जूलियट बिनोचे, जूलिया रॉबर्ट्स और सारा जेसिका पार्कर सभी लौरा मर्सिएर से मेकअप करवाती हैं। आज ये विश्व की सबसे प्रसिद्द मेकअप आर्टिस्ट के नाम से जानी जाती हैं।
source : lauramercier / instagram
जाने कौन सी लिपस्टिक करेगी आपके स्किन टोन पर सूट
पैट मैकग्रैथ:
पैट मैकग्रैथ ब्रिटिश मेकअप आर्टिस्ट हैं ये एक बहुत ही नामी ग्रामी मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनका नाम पत्रिकाओं में आता रहता है। इन्होंने जेनिफर लोपेज, जेनिफर एनिस्टन और मैडोना के साथ कार्य किया है। ये मेकअप एवं फैशन जगत का एक बहुत ही जाना माना नाम है और इनका नाम इंटरनेशनल टॉप 9 फीमेल मेकअप आर्टिस्ट की सूचि में भी शामिल है।
source : patmcgrath / instagram
चार्ली ग्रीन:
चार्ली ग्रीन मेकअप की दुनिया में लगभग बीस सालों से हैं। और ये इंटरनेशनल मेकअप और फैशन में काफी प्रसिद्द हैं। रेड कारपेट के बारे में तो सभी जानते हैं उसके पीछे की जो अद्भुत प्रतिभा है वो यही हैं। यही सबको बेहद खुबसूरत बनाती हैं और दुनिया के सामने लाती हैं। ये विश्व भर में अपने कार्य के लिए प्रसिद्द हैं। और सभी चाहते हैं ये उनकी मेकअप आर्टिस्ट रहें।
मिशेल बर्क:
मिशेल बर्क मेकअप जगत का एक ऐसा नाम जिसकी तारीफ करते लोग थकते नहीं हैं। इनको मेकअप में मानों जैसे महारथ हासिल है। बहुत ही उम्दा मेकअप करने वाली मिशेल बर्क इंटरनेशनल टॉप 9 फीमेल मेकअप आर्टिस्ट की सूचि में हैं। इनके द्वारा किया हुआ मेकअप बहुत ही बढ़िया और देखने योग्य होता है। ये किसी को भी बदल सकती हैं ऐसा लगता है।
बिना मेकअप वर्किंग वूमन पा सकती हैं नेचुरल ग्लो, ऑफिस में दिखेंगी हमेशा सुंदर
विल्लेट:
वैसे तो विल्लेट एक फ्रेंच मेकअप आर्टिस्ट हैं लेकिन ये विश्व भर में प्रासिद्ध हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि ये मेकअप जगत की मल्लिका हैं क्योंकि इनका मेकअप करने का स्टाइल और अंदाज बहुत ही अलग है। इसलिए इनका नाम इंटरनेशनल टॉप 9 फीमेल मेकअप आर्टिस्ट की सूचि में शामिल है। इन्हें लोग अत्यधिक पसंद करते हैं।
डेनिका बेड्रोशियन:
डेनिका बेड्रोशियन को डेनडॉल के नाम ज्यादा जाना जाता है। ये हॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों के मेकअप आर्टिस्ट हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर इनका कार्य देखेंगे तो देखते ही रह जायेंगे। ये बहुत ही अच्छा मेकअप करती हैं और अपने काम और हुनर से आज ये पूरे विश्व में चर्चित हैं। हॉलीवुड हो या बॉलीवुड सभी इनसे मेकअप करवाना चाहते हैं।
एक नजर टॉप 10 इंटरनेशनल फीमेल फैशन आइकॉन पर
शार्लेट टिलबरी:
शार्लेट टिलबरी के द्वारा दी गई टिप्स एंड ट्रिक्स कमाल की होती हैं इनका मानना है कि कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। और इन्होंने स्वयं के साथ भी ऐसा ही किया। आज इनका नाम कौन नहीं जानता। इंटरनेशनल टॉप 9 फीमेल मेकअप आर्टिस्ट के नामों में इनका नाम चर्चित है।
source : charlottetibury / instagram
डोनेला डेवी:
डोनेला डेवी ग्लिटर आई मेकअप और रेनबो मेकअप के लिए प्रसिद्द हैं। इनके द्वारा किया हुआ मेकअप बहुत ही उम्दा और आकर्षित होता है। डोनेला डेवी का नाम आज इंटरनेशनल फीमेल आर्टिस्ट की सूचि में शीर्ष पर लिया जाता है। नामी ग्रामी अभिनेत्री भी इनके द्वारा मेकअप करवाती है। मेकअप आर्टिस्ट की दुनिया में इनके बहुत चर्चे हैं।
90’s का बॉलीवुड : कैसा था 90’s की फिल्मो में आईलाइनर का अंदाज
ये सभी इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं जिन्होंने पूरे विश्व में अपना वर्चस्व बना कर रखा हुआ है। रेड कारपेट से लेकर सभी इवेंट में मेकअप के लिए इनको जाना जाता है। इनका विश्व भर में नाम प्रसिद्द है साथ ही इनके द्वारा दी गई मेकअप टिप्स भी कमाल की होती हैं।