बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल कटरीना कैफ वैसे तो आए दिन अपने फैशन , फिल्मो और अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पर इस बार कटरीना एक बिजनेस वुमेन के रुप में नजर आ रही हैं, अब अगर आप सोच रहे हैं की कटरीना अपनी नई फिल्म में एक बिजनेस वुमेन के रोल में नजर आने वाली हैं तो आप गलत हैं ,कटरीना किसी फिल्म के लिए नही बल्कि रीअल लाइफ में बिजनेस वुमेन बन चुकी हैं इसी के साथ कैटरीना ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करते हुए नायका के साथ मिलकर अपने मेकअप ब्रांड के- ब्यूटी को लॉन्च कर दिया है।
घर पर बनाएं होममेड लिपस्टिक, जानें इसके कुछ आसान स्टेप
सपना हुआ पूरा
कटरीना ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने खुद का मेकअप ब्रांड शुरू करने का सपना देखा था, और कैटरीना इस ब्रांड पर पिछले दो साल से काम कर रही थीं और आज उनका सपना पूरा हो गया है जिस वजह से कटरीना बहुत खुश हैं ।
अपने ब्रांड के बारे में कैटरीना ने कहा
कैटरीना का कहना हैं की हर लड़की अपनी स्किन केयर को लेकर काफी चिंता में रहती हैं उनको यह डर हमेशा लगा रहता हैं की मेकअप से उनकी स्किन खराब ना हो जाए पर के- ब्यूटी सबसे अलग हैं ये मेकअप आपको हाई ग्लैमर तो प्रदान करता ही है साथ ही आपकी स्किन की भी पूरी देखभाल करता हैं।
बी-टाउन ने दी बधाई
कटरीना की इस शुरूआत को सभी ने सरहाते हुए उन्हें ढेरों बधाई दी….
दबंग एक्टर सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना के नए काम को सरहाते हुए
लिखा, ‘के ब्यूटी बाहर दुकानों में क्या कर रही है… यह तुम्हारे घर में तुम्हारी ड्रेसिंग टेबल पर तुम्हारे चेहरे पर होनी चाहिए बिना किसी का चेहरा बने…’ साथ ही सलमान खान ने आगे लिखा, ‘के ब्यूटी अब स्टोर्स में हैं और नाइका.कॉम पर भी उपलब्ध है!
आमीर खान ने कटरीना को नई ब्यूटी लाइन के लिए बधाई दी. अभिनेता ने लिखा, ‘खूबसूरती तुम्हें जानती है कैट… बधाई @katrina kaif तुम्हारे नए ब्यूटी ब्रांड @kaybykatrina के लिए बहुत सारा प्यार
इसी के साथ ऋतिक रोशन , स्टार शाहिद कपूर, फरहान अख्तर, करण जौहर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, स्वरा भास्कर और अन्य सेलेब्स ने भी कटरीना को उनके मेकअप ब्रांड के बधाई दी।
बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए अपनाएं केले से बना कंडीशनर
कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी‘
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग में व्यस्त है। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। फिलहाल फिल्म को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं , इसी के साथ फाइनली फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर का नाम बता दिया हैं।
कटरीना ने पुलिस की ड्रेस में बैज की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं , बताया जा रहा है कि फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखाई देंगे इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं जो पहले भी ऐसी फिल्मे बना चुके हैं ।