आज के समय हर व्यक्ति को बालों से सम्बंधित परेशानियाँ हैं जैसे बालों का असमय सफ़ेद होना, बाल झड़ना, बाल रूखे होना इत्यादि। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग कई प्रकार के तेल, सीरम और शैम्पू का प्रयोग करते हैं लेकिन उनका कोई ख़ास फायदा होता नहीं है। यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे हेयर सीरम के बारे में जो आप घर पर बना सकते हैं और जो आपके बालों को चमकदार बनाने में तो सहायक होगा ही साथ ही कई सारी परेशानियों से भी आपको बचाएगा। वैसे तो हेयर सीरम का प्रयोग बालों को उलझने से बचाने के लिए एवं बालों को चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। यह तेल की तरह चिपचिपा नहीं होता। सीरम के द्वारा बालों को धूप और प्रदूषण से बचाया जाता हैं।
इस मानसून जरूर ट्राई करे ये 5 सुपरकूल हेयरस्टाइल्स
हेयर सीरम की पहली विधि:
चार चम्मच एवोकाडो तेल, दो चम्मच जोजोबा तेल, दो चम्मच ऑर्गन तेल, दो चम्मच अंगूर के बीज का तेल, दो चम्मच बादाम रोगन या बादाम का तेल। अब एक छोटी सी कटोरी लीजिये उसमें इन सभी तेल को एक साथ मिला लीजिये। अब इस तेल को काँच की बोतल में अच्छे से मिश्रित करके बंद कर दीजिये। कम से कम 4-5 दिन के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिये इसके बाद सीरम की तरह इसका प्रयोग करें। इससे बालों की कई समस्याएँ दूर होती हैं।
पाना है डैंड्रफ से छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स
हेयर सीरम बनाने की दूसरी विधि:
आठ चम्मच अंगूर के बीज, दस से बारह बूंद लैवेंडर का तेल, विटामिन ई के तीन कैप्सूल अब। एक कटोरी लें और इन सभी चीज़ों को कटोरी में डाल कर मिक्स कर दीजिये और एक काँच की बोतल में इसे भर दीजिये। चार से पाँच दिनों में यह सीरम बनकर तैयार हो जायेगा। अब जब भी आप बाल धोएँ उसके बाद हलके गीले बालों में इस सीरम का प्रयोग करें। आप देखेंगे आपके बाल बहुत चमकदार और सुन्दर हो गए हैं।
बारिश के मौसम में कैसे रखे अपने बालो का खास ध्यान , अपनाएं ये 5 रूल्स
हेयर सीरम बनाने की तीसरी विधि:
चार चम्मच कॉफ़ी, दो चम्मच शहद एवं चार चम्मच गर्म पानी। एक कटोरी में डालकर इन तीनों मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें ताकि इसका एक अच्छा पेस्ट तैयार हो जाये। अब हलके गीले बालों पर इसे लगायें और 20 से 25 मिनिट इसे ऐसा ही लगा छोड़ दें। इसके बाद शैम्पू से बाल धो लें। आप देखेंगे कि बालों की कई प्रकार की समस्याओं से आपको निजात मिल रहा है।
हेयर सीरम की चौथी विधि:
एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच नारियल का तेल, तीन चम्मच जोजोबा तेल, एक विटामिन ई का कैप्सूल, चार से पाँच बूंद लैवेंडर का तेल, 10 से 12 हिना की पत्तियाँ। नारियल के तेल को धीमी आँच पर गर्म कर लें और उसमें हिना की पत्तियाँ मिला दें। थोड़ी देर बाद नारियल का तेल भूरा होने लगे तब उसे आँच से हटा लें। इसे छानकर थोडा ठंडा होने दें और अब इसमें बाकि की सभी चीज़ें मिला दें। इसके काँच की बोतल में भरकर रख दें। चार से पाँच दिन बाद इसे इतेमाल करें।
कर्ली बाल निखारते है आपकी खूबसूरती इसीलिए ये हसीनाएं भी करती हैं इन्हें फ्लॉन्ट
हेयर सीराम्म की पाँचवी विधि:
दो चम्मच सोया तेल, दो चम्मच जोजोबा तेल, दो चम्मच नारियल का तेल, दो चम्मच जैतून का तेल। इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में मिला लें और अब मिश्रण को हल्की आँच पर थोडा गर्म कर लें। इसे किसी बोतल में भरकर रख दें। बालों को धोने के 15 से 20 मिनिट पहले इस सीरम को बालों में लगायें और फिर बाल धो लें। आप अपने बालों में परिवर्तन कुछ ही दिनों में देखेंगे, इससे आपके बालों की कई समस्याएँ नष्ट होंगी।
जाने वो 5 कारण जिसकी वजह से झड़ते है आपके बाल
इस तरह से आप घर पर ही हेयर सीरम बना सकते हैं जिसके कई फायदे हैं, वैसे तो बाजार में कई प्रकार के सीरम उपलब्ध हैं लेकिन घर में बनाये गए इन हेयर सीरम की बात ही अलग है। कम पैसों में और नुकसान रहित हैं ये सभी सीरम। इन्हें इतेमाल करके जरूर देखें।