टिक-टॉक की पॉपुलेरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है । इसी के साथ टिक-टॉक भारत में भी सबसे ज़्यादा डाउनलोड कि जाने वाली ऐप भी बन गई है । सोशल मीडिया के बढ़ते चलन को देखकर हर कोई लाइमलाइट में रहना चहता हैं । टिक-टॉक पर कई सेलेब्स आए और अपनी छोटी – छोटी वीडियो से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे और रातों-रात स्टार बन गए वहीं कई लोग इस ऐप से पैसे भी कमा कर रहे हैं ।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिक-टॉक स्टार के बारे में बताने वाले है जिन्होने कम ही समय में टिक-टॉक पर अपनी पॉपुलेरिटी को सातवे आसमान पर पहुचा दिया है । आज इनको छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा इंसान जानता है साथ ही इनके टिक-टॉक पर मिलियन फैंस है जो इनकी वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे है ।
ये है भारत में सबसे ज़्यादा डाउनलोड कि जाने वाली ऐप
रियाज का राज
रियाज एक टिक-टॉक स्टार हैं । जो कि अपने एक्टिंग वीडियोज और अपने लाजवाब लुक के लिए जाने जाते हैं । इसी के साथ रियाज के टिक-टॉक पर 27.4 मिलियन फॉलोवर्स है जो की भारतीय टिक-टॉक फॉलोवर्स में सबसे ज्यादा हैं । रियाज एक एक्टर के साथ , फैशन और ब्लॉगर भी है ।
@riyaz.14#Superstar with my bro jassie.gill1 and this cute babydoll ❤️ #riyaz #duetwithriyaz #loveyouall♬ Superstar – Riyaz
एक्टर फैसल शेख
फैसल शेख 23 साल के है जो अपनी टिक-टॉक वीडियो के लिए जाने जाते है । फैसल एक एक्टर के साथ , फैशन और ब्लॉगर भी है । कुछ समय पहले फैसल अपनी टिक-टॉक वीडियो को लेकर विवादो में भी रहे है जिसके बाद टिक-टॉक ने फैसल के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है । इसी के साथ फैसल शेख के टिक-टॉक पर 22.5 मिलियन फॉलोवर्स है ।
View this post on Instagram
राज शांडिल्य ने भद्दी टिप्पणी के बाद मांगी बोल्ड अभिनेत्री से माफी
उभरती स्टार निशा
निशा एक उभरती हुई भारतीय टिक-टॉक स्टार हैं। इनका जन्म 1997 में नेपाल में हुआ । इनको टिक-टॉक पर बहुत पसंद किया जाता है। जिसका सबूत है इनके हाल ही में हुए 21.6 मिलियन फॉलोवर्स है । इनको जिस वीडियो ने सफलता दिलाई वो थी वो है ‘मुझे याद है आता तेरी वो नज़रें मिलाना” गाने पर लिप-सिंक करना जिसके बाद लोगो ने इनको पसंद करना शूरु किया ।
@nishaguragain♬ kenda ye Dil Mera mainu – Arpan Sarkar
टेलीविज़न अभिनेत्री अर्शिफा खान
अर्शिफा खान टेलीविज़न की एक अभिनेत्री और मॉडल हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कलर्स टीवी चैनल के शो “छल-शेह और मात” से की थी. जिसके बाद उन्हें पॉपुलैरिटी स्टार प्लस के धारावाहिक “एक वीर की अरदास वीरा” के जरिये मिली. इस शो में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में गुंजन का किरदार निभाया था अर्शिफा खान सोशल मीडिया में बेहद ज्यादा पोपुलर हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा उनके टिक-टॉक के 21.1 फोलोवर से लगाया जा सकता हैं।
@_arishfakhan_Ye fir wapas?? nomaankhan_07 #arishfakhan #nomaankhan #teamkhan #comedyindia #trending #foryou♬ original sound – Anup gaur
जन्नत जुबैर की शोहरत
जन्नत जुबैर कलर्स चैनेल पर आने वाले फुलवा सीरियल और तू आशिकी में पंक्ति शर्मा का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाने वाली जन्नत जुबैर रहमानी ने कम उम्र में ही काफी शोहरत हासिल कर ली हैं । जन्नत अभिनय के अलावा सिंगिंग का शौक भी रखती हैं और वो एक वोइस आर्टिस्ट भी हैं इतना काम करने के बाद जन्नत ने टिक-टॉक पर भी राज करना शरु कर दिया है टिक-टॉक पर जन्नत के 20.4 मिलियन फॉलोवर्स है ।