आज कल आए दिन सोशल मिडिया पर कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है आज कल लोग एक दूसरे को अलग और अजीबो गरीब चैलेंज दे रहे है कभी साड़ी पहनने का तो कभी तकिए के कवर को पहन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का तो कभी शॉपिंग बैग्स चैलेंज दे रहे है जिसमे लोग अपने शॉपिंग बैग्स के एक कपड़े की तरह पहने रहे है और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं । ये सब चल ही रहा था की अब सोशल मिडिया पर एक और नया चैलेंज आ गया है जिसका नाम है #TinyFaceMakeupChallenge
सोशल मीडिया पर छाया शॉपिंग बैग पहनने का नया चैलेंज
चलिए जानते है क्या है ये नया मेकअप चैलेंज
इस चैलेंज में महिलाएं काफी ज्यादा हिस्सा ले रही है वो अपने मुंह को कवर कर नाक पर मेकअप के जरिए होंठ बना रही हैं फोटो देखने पर यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है की क्या ये सच में अपने मुंह को कवर करके बस नाक का इस्तेमाल किया गया है।
Jaime French नाम की मेकअप आर्टिस्ट ने शुरू किया अजीबो गरीब चैलेंज
अब सोच रहे होंगे कि यह चैलेंज सबसे पहले किसने शुरू किया. किसके दिमाग की ये खुराफात है आपको बता दे ये अजीबो गरीब चैलेंज सबसे पहले Jaime French नाम की मेकअप आर्टिस्ट ने शुरू किया और देखते ही देखते यह सोशल मिडिया पर छा गया अब हर कोई इस को कर रहा है और lockdown के मजे ले रहा है।