जैसा की हम सभी को पता है की आजकल प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराने का ट्रेंड है। हॉलीवुड से बॉलीवुड तक की गलियों से होता हुआ, अब आम लोगों के बीच भी यह ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। हम सभी ने सोशल मीडिया पर मां बनने वाली महिलाओं को बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराते हुए तो खूब देखा है अब चाहे वो हॉलीवुड स्टार हो या हो बॉलीवुड स्टार हो या फिर हो कोई आम महिला सभी पर बेबी बंप फोटोशूट का बुखार चढ़ सा गया है ।
गर्भावस्था में जरुरी है ये संतुलित आहार
खूब चर्चा में है केटी पैरी का बेबी बंप
मशहूर सिंगर केटी पैरी ने अपना नया म्यूजिक वीडियो नेवर वॉर्न व्हाइट जारी कर दिया है साथ ही इस विडियो के जरिए खुद के प्रेगनेंट होने की जानकारी भी केटी पैरी ने अपने फैंस को दी जिसके बाद फैंस ने केटी पैरी को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की इस विडियो केटी पैरी बेबी बंप के साथ भी दिखाई दे रही हैं। हमेशा की तरह इस बार भी वह काफी खूबसूरत दिख रही थी । उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कल्कि कोचलिन का प्रेग्नेंसी फोटोशूट
कुछ समय पहले कल्कि कोचलिन की भी बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमे वो भी अपने इस पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही थी उन्होंने एक प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया था जिसमें वह अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही थी । कल्कि ने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। यह फोटोशूट उन्होंने पीकॉक मैगज़ीन के लिए करवाया था ।
करीना कपूर भी बेबी बंप को लेकर काफी चर्चा में रहे चुकी है
बॉलीवुड की स्टार करीना कपूर भी अपने बेबी बंप को लेकर काफी चर्चा में रहे चुकी है करीना की माने तो उन्होंने अपने इस टाइम को काफी एन्जॉय करा और काफी कुछ सीखा उन्होंने बताया की मां बनने का एहसास ही कुछ अलग और बहुत ही खूबसूरत होता है करीना कपूर ने बेबी बंप दिखाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। बता दें कि जब करीना कपूर प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने खुलकर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की। कई फोटोशूट भी करवाए।
ग्रैमी अवॉर्ड शो में कुछ अलग अवतार में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
सेरेना विलियम्स का न्यूड फोटोशूट भी रहा खूब चर्चा में
टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने भी अपनी प्रेगन्सी के चलते बेबी बंप की न्यूड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। प्रेग्नेंट सेरेना विलियम्स की ये तस्वीरें वैनिटी फेयर मैगजीन के कवर पर आई थीं और साथ ही सेरेना ने इसे अपने फैंस के साथ भी शेयर किया था ।
रूस की गायिका कर रही है दूसरे बच्चे का बेसब्री से इंतज़ार
मैक्सिकन अभिनेत्री और रूस की गायिका आना लयेवस्का अपने दूसरे बच्चे का इंतज़ार काफी बेसब्री से कर रही है उन्होंने अपनी बेटी माशा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में एना ने लिखा कि कितनी प्यारी है? माशा अपने भाई से मिलने का और इंतजार नहीं कर पा रही है । एना ने 18 फरवरी को पिक्चर पोस्ट की आना लयेवस्का का अपने पति रोड्रिगो मोरेरा के साथ उसका दूसरा बच्चा होगा।