पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। खासकर कर बच्चों और बुजुर्ग को अपनी सेहत का ख्याल रखना सबसे जरूरी है। अभी तक इस वायरस की कोई दवाई नहीं आई है, इसलिए इस वायरस से खुद को बचाना ही एक तरीका है। हर माता पिता को अपने बच्चों को इस वायरस के बारे में बताना चाहिए और उन्हें इससे जुड़ी सभी पहलों को उन्हें समझाना चाहिए कि कैसे इस वायरस से वह अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं और क्या-क्या हाइजीन टिप्स अपना सकते हैं।
कैसे दे अपने बच्चे को एक अच्छी परवरिश
हाथों को साबुन से धोएं–
बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के लिए बताए की उन्हें कैसे अपने हाथों को साफ रखना है। उन्हें बताएं कि जब भी वह साबुन से हाथ साफ करें तो साबुन से हाथों को दोनों तरफ से साफ करें औप अपनी अंगुलियो के बीच में भी अच्छे से साबुन लगाकर मलें। खाना खाने के बाद हाथ धोएं और उसके बाद साफ कपड़े से हाथों को पोछें। सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करे ।
क्या आपके बच्चे कर रहे है स्ट्रेस का सामना, तो इन 5 तरीकों से करें उनकी मदद
बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताएं-
छोटे बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी रखना जरूरी है। उन्हें बताएं कि वह अपने दोस्तों से कम से 4 कदम दूरी बनाकर रहें।
बच्चों को मास्क पहनने का आदत डालें-
इन इशारों से पता लगा सकते है कहीं आपका बच्चा ट्रांसजेंडर तो नहीं
बड़ें हो या छोटे हर किसी को मास्क पहनकर खूटन महसूस होने लगती है, लेकिन जब भी बहार जाए तो मास्क जरूर पहने। बच्चों को सरल शब्दों में बताएं कि मास्क पहनने से कोरोना वायरस से बता जा सकता है।
मुंह पर कपड़ें का इस्तेमाल
बच्चों को बताएं कि जब भी वह छींके तो मुंह पर कपड़ें का इस्तेमाल करें।
किसी से हाथ न मिलाएं।
अगर कोई चीज जमीन पर गीर जाए तो उसे छूने से बचें।
बनना चाहते है अच्छे माता पिता जरूर ट्राई करें ये जबरदस्त टिप्स
बाहर के खाने से बचाएं
बच्चों को बाहर के खाने से बचाएं अगर बच्चे बाहर के खाने की जिद करें तो उन्हें उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताएं।