त्वचा से जुडी हुई कई सारी थेरेपी आज के समय में बाज़ार में उपलब्ध है रेड लाइट थेरेपी भी त्वचा से जुडी हुई एक थेरेपी है जो त्वचा के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है। यहाँ हम रेड लाइट थेरेपी के बारे में जानेंगे और जानेंगे कि इसके फायदे और नुकसान क्या हैं। यह एक बहुत ही उम्दा थेरेपी है जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है।
Oily स्किन वालो के लिए ये है बेस्ट पिम्पल क्रीम
रेड लाइट थेरेपी क्या है?:
ऑयली स्किन के लिए कुछ DIY टिप्स
डर्मैटोलॉजिस्ट, बायोमेडिकल इंजीनियर, फेशिलिस्ट्स एवं नासा जैसी कंपनी 1990 में एक बहुत प्रसिद्द स्किन केयर ट्रीटमेंट को सबके सामने लेकर आये जिसे रेड लाइट ट्रीटमेंट के नाम से जाना जाता है। इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग पहले स्पेस में मौजूद प्लांट की ग्रोथ के लिए किया गया, फिर इसका प्रयोग अन्तरिक्ष यात्रियों के घाव भरने और चोट भरने के लिए किया गया। वैसे अभी भी रेड लाइट थेरेपी पर बहस हो रही है। लेकिन इसपर की गई रिसर्च में यह सामने आया है कि यह डैमेज स्किन, डल स्किन, रिंकल्स, काले निशान के लिए काफी अच्छा ट्रीटमेंट है।
एक नजर भारत में टॉप 17 स्किनकेयर ब्रांड पर
रेड लाइट थेरेपी के फायदे:
रेड लाइट थेरेपी के कई फायदे हैं जैसे:
- फाइन लाइन्स और रिंकल की समस्या से छुटकारा मिलता है।
- जब चेहरे की नसें दिखने लगे तब यह थेरेपी फायदेमंद होती है।
- स्ट्रेच मार्क्स की समस्या को दूर किया जा सकता है।
- मुंहासे और उनसे पड़ने वाले काले दागों को दूर करने में यह थेरेपी कारगार है।
- रेशेस को भी इसके द्वारा ठीक किया जाना संभव है।
- हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या को दूर किया जाना संभव है।
क्या आप भी जानते है सरसो के तेल के 7 बेहतरीन फायदे
रेड लाइट थेरेपी के नुकसान:
- रेड लाइट थेरेपी आँखों को कई बार नुकसान पहुँचा सकती हैं।
- जिन लोगों को माइग्रेशन की समस्या है उन लोगों को इस थेरेपी से परेशानी हो सकती है।
- कई लोगों को इस थेरेपी के बाद नींद न आने जैसी समस्याएं भी होती हैं।
- इस थेरेपी के बाद त्वचा का बहुत अधिक ध्यान रखना पड़ता है धूप धूल से बचना जरुरी होता है।
पाना चाहते है बेदाग निखरी त्वचा प्रयोग करे DIY फ्लैक्स सीड फेस मास्क
तो रेड लाइट थेरेपी के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं वैसे तो इसे सेफ माना गया है लेकिन फिर भी कभी-कभी इसमें समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इसका एक सेशन 2000 से लेकर 2500 तक होता है और 10 दिनों के अंतराल के बाद सेशन लेना होता है। इसके 4 सेशन लेना होते हैं।