ब्लैकहैड्स आपके चेहरे का तेल और डेड स्किन सेल्स के मिश्रण से होते हैं जो कि आपके चेहरे पर में जम जाते हैं और बाद में ये ब्लैकहैड्स का रुप ले लेते है भले ही आपकी स्किन कितनी भी फेयर हो, लेकिन अगर उस पर ब्लैक हेड्स दिखते हैं तो आपकी रंगत फीकी लगने लगती है पर ज्यादा परेशान ना हो आज हम आपको बताने वाले है आप अपने ब्लैकहैड्स से किस तरह छुटकारा पा सकता है।
कोरोना के चलते लॉकडाउन में घर पर ही बनाएं ये फेसपैक
ग्रीन टी
एक टीस्पून ग्रीन टी को पानी के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। चेहरे पर 15 से 20 लगाने के बाद पानी से धो दें। ब्लैकहेड्स कम हो जाएंगे। ग्रीन टी के फायदों के बारे में कौन नहीं जानता। जब इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए किया जाता है तो यह एंटीऑक्सिडेंट का काम करती है। त्वचा की सभी अशुद्धियों को दूर करके ब्लैकहेड्स को खत्म करती है।
टमाटर
ब्लैक हेड्स पर टमाटर बहुत अच्छा काम करते हैं। रात में सोने से पहले टमाटर के गूदे को चेहरे पर लगाएं और सुबह उठकर पानी से धो दें। टमाटर के एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण ब्लैकहेड्स खत्म हो जाएंगे।
मास्क लगाएं
मास्क लगाएं क्ले और चारकोल मास्क भी ब्लैकहैड्स को निकालने में असरकारी होता है। क्ले मास्क मिनरल से प्रचुर होता है और ब्लैकहैड्स से संबंधित तीन समस्याओं जैसे कि तेल बनने, त्वचा की मृत कोशिकाओं और बंद रोमछिद्रों की दिककत को दूर करता है। इसे पानी में मिलाकर लगाने से ये ब्लैकहैड्स को बाहर खींच लेता है और रोमछिद्रों को साफ करता है।
मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए अपानएं घरेलू टिप्स
बेकिंग सोडा
एक टेबलस्पून बेकिंग सोडा को दो टेबलस्पून पानी के साथ लेकर मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। बेकिंग सोडा एक नैचरल एक्सफॉलिएटर का काम करता है। एंटीबैक्टीरियल होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते।
नींबू का रस
नींबू का रस दाग-धब्बों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. इससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं. नींबू में मौजूद पोषक तत्व और विटामिन सी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है ।