कहा जाता है कि दाढ़ी मूंछ पुरुषों की शान होती है लेकिन अगर यही चीज महिलाओं में देखी जाए तो अटपटी लगने लगती है। कई बार महिलाओं के अपर लिप्स पर बाल आने की वजह से महिला को शर्मिंदा होना पड़ता है और लोगों के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है। क्या आप जानते है अपर लिप्स पर बाल आने के पीछे आपके हार्मोंन कारण हो सकते है। लेकिन ऐसे में अगर आप बार-बार पार्लर जाने से परेशान हैं तो आप इस झंझट से बच सकते हैं। पार्लर न जाकर आप घरेलू उपाय की मदद से आप अपर लिप्स पर आने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
हल्दी, बेसन और दही
हमारी त्वचा के लिए दही, बेसन और हल्दी बहुत फायदेमंद होती हैं। इससे इस्तेमाल करने से त्वचा पर जमी गंदगी से छूटकारा पाया जा सकता है और त्वचा को मॉश्चराइज करने में मदद मिलती हैं। इसके साथ ही ये तीनों चीजें अपर लिप्स के बालों को हटाने के लिए उपयोग की जा सकती हैं-
इस्तेमाल करने का तरीका-
सबसे पहले आप 1 बाउल लें और इलमें 2 चम्मच दही, 1 चम्मच बेसन और चुटकी भर हल्दी डालें। इसके बाद इसको अच्छें से मिलाकर पेस्ट को फैस पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से रब करें। इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद फिर ठंडे पानी से फैस धो लें।
नींबू और चीनी
नींबू और चीनी अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए काफी पायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं और इस वजह से नींबू को इस्तेमाल अपर लिप पर करने से बालों का रंग हल्का हो जाता है। वहीं चीनी में एक्सफोलिएट गुण होते हैं, जो त्वचा से बाल हटाने में मदद करती हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका-
सबसे पहले 1 बाउल लें और फिर उसमें नींबू के रस और चीनी मिला ले और इसको गाढ़ा होने तक चलाते रहें। जब ये पेस्ट चासनी के तरह हो जाए तो इसे अपर लिप्स पर लगाए और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें। बाद में हल्के हाथों से मालिश करते हुए चेहरे को पानी से धो लें। आप ऐसा हर दूसरे या तीसरे दिन करें आपको फायदा नजर आएगा।
शहद और नींबू
शहद चिपचिपा होता है इसलिए वह वैक्सिंग का काम करता है। अगर आप शहद को अपनी त्वचा पर लगाएंगे तो वह त्वचा पर चिपक जाएगा और बालों को आसानी से निकालने में मदद करेंगा।
इस्तेमाल करने का तरीका-
इसके लिए आप एक बाउल में एक बड़ा चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अपर लिप्स पर लगाएं। अब इसे कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर कॉटन के कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर साफ अपर लिप्स को साफ करें।