कोरोना की वजह से पार्ट 3 शुरू हो चूका है ऐसे में कोरोना को हराने के लिए सभी से अपील की जा रही है की सभी अपने अपने घरो में रहे घरो में लोग बोर होने से बचने के लिए घरो में नए नए पकवान बना रहे है , घर वालो के साथ गेम्स खेल रहे है , किताबे पढ़ रहे है , इनसबसे अलग आज कल लोग एक दूसरे को अलग और अजीबो गरीब चैलेंज दे रहे है कभी साड़ी पहनने का तो कभी तकिए के कवर को पहन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का इन सबके बीच एक और नया चैलेंज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसका नाम है शॉपिंग बैग्स चैलेंज इस चैलेंज में लोग अपने शॉपिंग बैग्स के एक कपड़े की तरह पहने रहे है और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं । चलिए जानते है किन किन हस्तियों ने लिया शॉपिंग बैग्स चैलेंज में हिस्सा
रूसी इंस्टा मॉडल लिली इर्माक ने ब्राउन पेपर बैग को मिनी ड्रेस बनाकर पहना
source : lilyermak / instagram
मिस वियतनाम 2014 कि डुइन ने कलरफुल बैग को चिक स्कर्ट में बनाकर पहना जिसमे वह काफी सुंदर दिख रही है
source : kyduyen : instagram
source : mihtrieu / instagram