नार्मल लिपस्टिक को बनाएं मैट
क्या आपको पता है एक छोटा सा टिश्यू पेपर आपकी नार्मल लिपस्टिक को मैट लिपस्टिक में बदल सकता है जी हाँ उसके लिए आपको करना बस ये है आप अपनी रेगुलर लिपस्टिक अप्लाई करें। अब अपने होठों पर टिश्यू पेपर रखकर दबाएं। अब ब्रश की मदद से हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर होठों पर लगाएं। ये होठों की लकीरों तक जायेगा और आपको मैट लुक देगा।
DIY: घर पर ही अपने बालों को बनाएं घना और चमकदार
ब्लैकहेड्स को निकालें
ब्लैकहेड्स निकालना कितना पेनफुल होता है, ये तो आपको अच्छे पता ही होगा। लेकिन आप चाहे तो टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करते हुए पोर स्ट्रिप्स बनाकर इसे बड़े आसानी से निकाल सकते हैं। एक चम्मच अंडे का सफेद हिस्सा लें और उसमें टी ट्री ऑयल की बूंदें डालकर मिला लें। अब टिश्यू पेपर को स्ट्रिप की तरह काट लें। अपनी नाक के ऊपर इस मास्क का एक पतला कोट लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद इसे पील वैक्स स्ट्रिप की तरह निकाल लें।
टिश्यू पेपर से ब्लश या फिर पाउडर लगाएं
अगर आप नैचुरल लुक पाना चाहते हैं तो इसके लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। आपको करना बस इतना है सबसे पहले टिश्यू पेपर को फोल्ड करें और उससे ब्लश या पाउडर को लें और चेहरे पर दबाते हुए लगाएं।
इन 5 टिप्स से अब घर बैठे ही पाएं ब्लैकहेड्स से छुटकारा
बालों को हीट से बचाएं
आप हम अपने बालो को स्टाइल करने के लिए स्ट्रैटनिंग या फिर कर्लिंग का सहारा लेती है। ये बात पता होने के बाद भी की इससे निकले वाली हीट से बालों को कितना नुकसान पहुंचता है। पर इसके लिए भी आपका ये टिश्यू पेपर इस्तेमाल होता है अगर आप बालों को आयरन कर रहे हैं तो टिश्यू पेपर के साथ करें। इससे आयरन के दौरान आपके बाल जलने से बच जायेंगे। इसके लिए पहले अपने कर्लिंग रोड या फिर स्ट्रेटनर को टिश्यू पेपर में लपेट दें और फिर आयरन करें।
आपकी पेल स्किन के लिए ये है बेस्ट फॉउण्डेशन्स
आईशैडो की वजह से मेकअप नहीं होगा खराब
जब आप अपना आई मेकअप करें तब अपने गालों के ऊपर टिश्यू पेपर रख लें। जब मेकअप पूरा हो जाए तब टिश्यू पेपर को हटा लें। आपका मेकअप बिल्कुल भी खराब नहीं होगा।
आपकी आंखो के लिए बेस्ट है ये 8 वाटरप्रूफ मस्कारा
टिश्यू पेपर का सही चुनाव
इस बात का ध्यान जरूर रखें आप जिस भी टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कर रहे हों, वह अच्छी क्वालिटी का हो। क्योंकि कुछ टिश्यू पेपर आपकी त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। आप सफेद टिश्यू पेपर का ही इस्तेमाल करें और गलती से भी खुरदुरे टिश्यू पेपर का इस्तेमाल न करें, इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है।
इसे स्वयं करें: घर पर कैसे बनाएं DIY नाइट क्रीम