शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है इस दिन के लिए खास तैयारियां भी की जाती हैं कपड़ो से लेकर मंडप तक हर किसी को एक खास तरह से सजाया जाता है क्योंकि शादी का दिन ना केवल वर वधु के लिए खास होता है बल्कि दोनों परिवारो के लिए भी काफी अहम माना जाता है
शादी की रस्मों के बीच में भी कई रस्में आती हैं। जिसमें से एक खास रस्म है वरमाला की। आजकल ट्रेंडी लुक के लिए मार्किट में तरह-तरह की वरमाला दिखाई देती है। जिसको वर-वधू अपने कपड़ों के हिसाब से चुनते हैं, ताकि उनके खास दिन में उनका लुक सबसे अलग दिखाई दे।
शादी में दिखना है सबसे अलग तो पहने ये जूलरी
गुलाब के फूलों की वरमाला
गुलाबों की वरमाला के क्या ही कहने यह वरमाला दिखने में जितनी सुंदर लगती है, उससे कई ज्यादा अच्छी ये पहनने में लगती है और वर वधु के लुक में चार चांद लगाने का भी काम करती है।
स्टोन वाली वरमाला
यदि आपकी वेडिंग ड्रेस में स्टोन्स लगे हुए हैं तो क्यों न आप अपनी वरमाला भी कुछ इसी तरह की बनवाएं। स्टोन, कुंदन और मल्टी कलर स्टोन वाली वरमाला क्लासी दिखती है और वेडिंग ड्रेस के साथ कमाल का लुक देती है।
पारंपरिक वरमाला
अगर आपको अपनी वरमाला पारंपरिक डिजाइन जैसी चाहिए तो आप उसमें लाल और सफेद फूलों का प्रयोग कर सकते हैं जो दिखने में कमाल लगती है साथ ही ये पारंपरिक टच भी देती है।
मल्टीकलर माला
यदि आपको रंगो से ज्यादा लगाव है तो आप मल्टीकलर वरमाला का ही चयन करें । ये वरमाला दिन की शादी के लिए एकदम परफेक्ट है। पर ध्यान ये रखना भी जरुरी है कि यदि आपने गहरे रंगों की ड्रेस पहनी है तो हल्के रंगों वाले फूलों को ही चुने।
वेडिंग सीजन ने लगाए ट्रेंडी लंहगो पर चार चांद
पिटूनिया फूलों की वरमाला
अगर आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो आप पिटूनिया के फूलों की वरमाला चुन सकते हैं क्योंकि पिटूनिया के फूलों की वरमाला इतनी खूबसूरत और डेलिकेट दिखती है कि सबकी नजरें आपकी वरमाला से हटेंगी ही नहीं।
कमल के फूलों का कमाल
शादी एक ही बार होती है तो आप अपनी वरमाला चुनते समय कुछ हटके चुनिए। लिली या किसी और फूल की जगह आप कमल के फूलों को चुन सकते हैं। जो देखने में काफी उम्दा लगती हैं कमल के फूलों के साथ आप खुशबूदार मोगरा के फूलों का चयन कर सकती है।
कमल के फूलों की वरमाला खूबसूरत और एलिगेंट लगती है।